जेठालाल ने किया याद
शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने कवि कुमार को याद करते हुए कहा, ‘जब भी मैं डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले नए एक्टर को देखता हूं तो उनका गेटअप देखकर मुझे आजाद भाई की याद आ जाती है। हम आजाद भाई को बहुत मिस करते हैं। उनके साथ इतने यादगार पल बिताए कि वो कभी नहीं भुलाए जा सकते हैं।’
आजाद को रोज करते है याद : डायरेक्टर
तारक मेहता के डायरेक्टर मालव राजदा का कहना है कि ‘ऐसा कोई दिन नहीं होता जब उन्हें याद ना किया गया हो। एक साल हो गए मैं उनके मेकअप रूम में अब तक नहीं गया। निर्मल ने उनको सीरयल से रिप्लेस किया है। वो कहते हैं कि शो मस्ट गो ऑन लेकिन किसी शख्स को कभी भी रिप्लेस किया जाना संभव नही है। आजाद खाने के बहुत शौकीन थे।
वो हमेशा हमारी यादों में है : कोमल भाभी
शो में कोमल का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस अंबिका ने भी आजाद को याद करते हुए कहा, ‘वो हमेशा हमारी यादों में है। पूरी टीम उनके साथ बिताए पलों को याद करती है। आज भी याद है कैसे वो अपने पिछले बर्थडे 7 जुलाई को बेहद खुश थे। उसी के दो दिन बाद ही ये हादसा हुआ था।’
ऐसे मिला डॉक्टर हाथी का रोल
एक इंटरव्यू में डॉक्टर हाथी ने बताया था कि उनके घरवाले उनके एक्टर बनने के फैसले के खिलाफ थे। उन दिनों उनके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। एक्टर बनने के लिए वह अपने घर से भाग गए थे। उन्होंने कि जब मैं मुंबई पहुंचा था तब मेरी जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं थी। इसके अलावा वहां पर मेरा कोई रिश्तेदार भी नहीं था। ऐसे में मैंने फुटपाथ पर रातें गुजारी थी।
सलमान-आमिर के साथ किया काम
कवि कुमार आजाद ने आमिर खान की फिल्म ‘मेला’ (2000) में नजर आए, सलमान खान की फिल्म ‘क्योंकि’ (2005) में उनके साथ नजर आए। अपने हंसमुख रवैये के चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी थी। लोग उन्हें बेहद पसंद करते थे।