जेठालाल के रोल के लिए ये एक्टर था पहली पसंद
इसी वजह से लोग जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को देखना काफी पसंद भी करते हैं। वो इस किरदार को खूब अच्छे से निभाते हैं, ऐसा लगता है कि असल जेठालाल तो यही है। मगर क्या आप जानते हैं इस रोल के लिए दिलीप जोशी पहली पसंद नहीं थे। यह भी पढ़ें
TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में नहीं सुनाई देगा जेठालाल का ये फेमस डायलॉग, मजबूरन हटाना पड़ा
इस रोल को पहले फेमस कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को ऑफर किया गया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। साथ ही कहा था कि उन्हें इसे ठुकराने का कोई अफसोस नहीं है। राजपाल ने कहा- “जेठालाल के कैरेक्टर की पहचान एक अच्छे कलाकार, एक अच्छे अदाकार के हाथों हुई और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं। हम लोग एक मनोरंजन के मार्केट में हैं तो मैं किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता।” यह भी पढ़ें
TMKOC: टूट जाएगी टप्पू सेना, गोली ने छोड़ दिया ‘तारक मेहता…’ शो? कुश शाह ने बताई क्या है असलियत
दिलीप जोशी को मिलती है इतनी फीस
शो में जेठालाल के रोल के लिए दिलीप जोशी को 1.5 लाख रुपये फीस दी जाती है। इस तरह उन्हें 22 दिनों के लिए करीब 33 लाख फीस मिलती है। मगर राजपाल यादव को उनकी लास्ट मूवी ‘भुलभुलैया-2’ में इतने ही दिनों के शूट के लिए 1.25 करोड़ रुपये मिले थे। यानी राजपाल यादव एक्टर दिलीप जोशी से करीब 26 गुणा ज्यादा फीस पाते हैं। उनकी सालाना इनकम भी दिलीप से अधिक है। इसलिए आज उन्हें इस रोल को छोड़ने का कोई मलाल नहीं होता होगा। वहीं दिलीप जोशी भी इस सीरियल को करने के बाद काफी खुश हैं और अन्य किसी सीरियल या मूवी नहीं दिखते हैं। मतलब वो भी इस किरदार को निभाकर काफी संतुष्ट हैं।