कुछ दिनों पहले न्यूज आई थी कि इस सीरियल में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने ये शो छोड़ दिया है। अब टप्पू सेना की अहम मेंबर रही सोनू का ये रोल कौन प्ले करेगा ये भी पता चल गया है।
यह भी पढ़ें
TMKOC: पता चल गया क्यों जेठालाल यानी दिलीप जोशी 16 सालों से जुड़े हुए हैं ‘तारक मेहता शो’ से, सीक्रेट हुआ लीक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नई सोनू
दरअसल, कुछ दिनों पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने वाली पलक सिधवानी की जगह अब खुशी माली ने ले ली है। पलक पिछले 5 सालों से सोनू भिड़े का किरदार निभा रही थीं और अब खुशी ये रोल करती दिखेंगी। खुशी जिन्हें आखिरी बार ‘साझा सिंदूर’ में देखा गया था, शो में सोनू का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह भी पढ़ें
TMKOC: गोली के बाद क्या तारक मेहता शो का ये कैरेक्टर भी जाएगा बदल? 16 साल से था गोकुलधाम वासी
TMKOC के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “सोनू टप्पू सेना का एक अहम हिस्सा हैं और उनकी मौजूदगी ने हमेशा नेतृत्व और गर्मजोशी दिखाई है। खुशी माली को कास्ट करना एक सोची-समझी प्रक्रिया थी और हमें लगता है कि वो इन खूबियों को बखूबी निभाती हैं। हम खुशी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और इस किरदार को जीवंत करने में उनका पूरा समर्थन करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक उन्हें वही प्यार देंगे जो उन्होंने पिछले 16 सालों से शो और इसके किरदारों को दिया है।” यह भी पढ़ें
सलमान खान से मिलीं ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या? फोटो देख सोशल मीडिया पर मचा भयंकर बवाल
खुशी माली होंगी टप्पू सेना की नई सोनू
मॉडल से एक्ट्रेस बनीं खुशी माली ने कहा, “सोनू का किरदार निभाना दिलचस्प होगा क्योंकि उनमें कई खूबियां हैं। साथ ही तारक मेहता का हिस्सा बनना मेरे लिए एक आशीर्वाद और बड़ा अवसर है। मैं अपने किरदार के माध्यम से लोगों से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।” यह भी पढ़ें