मगर कुछ दिनों से शो के मेकर्स पर कुछ गंभीर आरोप लग रहे थे। इस पर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आरोप लगाने वालों को करारा जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें
फेमस एक्ट्रेस Shweta Tiwari का पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- देसी नारी…
दरअसल, शो का हिस्सा रही एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने कुछ समय पहले निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न और पेमेंट नहीं करने का इल्जाम लगाया था। इसके बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया था। पलक शो में भिड़े भाई की बेटी सोनू का रोल प्ले करती थीं। यह भी पढ़ें
TMKOC: जेठालाल के साथ दिखीं बबीता जी, वीडियो देख लोग बोले-हे मां माताजी
TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी का रिएक्शन
अब इस पर असित मोदी का भी रिएक्शन आ गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। असित मोदी ने कहा- ‘जहां तक पलक की घटना का सवाल है, चीजों को कानूनी तौर पर निपटाया जा रहा है। हमें सेट पर अनुशासन बनाए रखना होता है। अगर आप पहले से ही किसी संगठन के साथ काम कर रहे हैं, तो क्या आपको अन्य काम करने की भी अनुमति होगी, है न?’ यह भी पढ़ें
TMKOC: टप्पू के साथ जुड़ा था बबीता जी नाम, डेटिंग रूमर्स पर राज अनादकट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं मुनमुन…
मेरा लक्ष्य एक ऐसा शो बनाना है
यह भी पढ़ें
TMKOC: पता चल गया क्यों जेठालाल यानी दिलीप जोशी 16 सालों से जुड़े हुए हैं ‘तारक मेहता शो’ से, सीक्रेट हुआ लीक
असित मोदी इस बारे में आगे कहते हैं- ‘जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मैं इमोशनल हो जाता हूं, क्योंकि मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं। पलक के जाने से मुझे वाकई बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं उसे बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता हूं। TMKOC का हिस्सा रहे और मेरे साथ काम करने वाले सभी एक्टर मेरे लिए खास हैं। अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता। मेरा लक्ष्य एक ऐसा शो बनाना है, जो पॉजिटिविटी और खुशी फैलाए, इसलिए मैं खुद को दुख या शिकायतों से दूर नहीं रख सकता।’ यह भी पढ़ें