मां को याद करके सुशांत टिफिन चुराकर खाते थे
जय ठक्कर ने सुशांत के साथ सीरियल पवित्र रिश्ता में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। उन्होंने सुशांत के साथ लगभग 1 साल का वक्त बिताया था। दिवंगत एक्टर के निधन की खबर सुनने के बाद जय को भी बड़ा सदमा पहुंचा था। पवित्र रिश्ता को भले ही लंबा समय हो गया हो और जय बड़े हो चुके हैं लेकिन वो अपने सुशांत भैया को नहीं भूले हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत को याद करते हुए लिखा था- लगभग 11 साल पहले जब मैंने पवित्र रिश्ता में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सुशांत भैया के छोटे भाई का रोल प्ले किया था तो वो मेरे टिफिन से मां के हाथ का बना थेपला रोजाना चुराया करते थे। मेरी मां रोज मेरे लिए टिफिन में घर का बना थेपला लेकर आती थीं। जब ये कुछ दिनों तक लगातार होता रहा तो मेरी मां ने सेट पर पूछा कि क्या कोई मेरा टिफिन इसे खाता है, वो थोड़ा परेशान थीं। एक दिन नाइट शूट के दौरान सुशी भैया ने मेरी मां के सामने ये बात खुद बताई कि वो ऐसा करते थे। उऩ्होंने बताया कि वो अपनी मां और उनके हाथ खाना बहुत मिस करते थे।
जय की मम्मी को कहने लगे थे मां
जय ने आगे लिखा कि सुशांत भैया (Sushant Bhaiya) ने मेरी मां से माफी मांगी थी जिसके बाद से वो पूरे एक साल तक उनके लिए भी थेपला बनाकर लाती थीं। इसके बाद सुशांत भैया सेट पर मेरी मां को मां कहकर बुलाने लगे थे। ये बहुत दुखी करने वाला हादसा हुआ है। मेरी मां और मैं आपको बहुत याद करते हैं सुशांत भैया।