TV न्यूज

सुरभि और करिश्मा से इश्क फरमाने पर एक्टर ने किया बड़ा खुलासा, जवाब हैरान कर देगा

हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान पर्ल पुरी ने सुरभि के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि….

May 02, 2019 / 05:26 pm

Shaitan Prajapat

pearl v puri

टीवी क्वीन एकता कपूर का मशहूर शो ‘नागिन 3’ इन दिनों फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में आ रहे नए—नए ट्विसट दर्शकों बहुत पसंद कर रहे है। ‘नागिन-3’ में सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी की जोड़ी बनी है। फैंस इस जोडी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। खबरों के अनुसार शो में रोमांस करते करते दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को प्यार करने लगे हैं।

 

हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान पर्ल पुरी ने सुरभि के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच रोमांस जैसा कुछ भी नहीं है। सुरभि मेरी को-स्टार है और बहुत अच्छी दोस्त भी। बस और कुछ नहीं। हालांकि अभी तक सुरभि की ओर इस पर कोई बयान नहीं आया है।

pearl v puri

बता दें कि इससे पहले पर्ल वी पूरी के ‘नागिन 3’ की एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना संग अफेयर की खबरें आई थी। शो ‘नागार्जुन- एक योद्धा’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। तब भी दोनों ने कहा था कि वे अच्छे दोस्त हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / सुरभि और करिश्मा से इश्क फरमाने पर एक्टर ने किया बड़ा खुलासा, जवाब हैरान कर देगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.