TV न्यूज

Surbhi Chandna Wedding: सुरभि चंदना-करण शर्मा ‘भूल भुलैया’ के सेट पर करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग, जानिए बाकी की डिटेल्स

Surbhi Chandna Wedding: ‘नागिन’ और ‘इश्कबाज’ फेम सुरभि चंदना जल्द ही बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं। दोनों जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे और अब उनके शादी के वेन्यू के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है।

Feb 20, 2024 / 12:44 pm

Gausiya Bano

मार्च में होगी सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी

Surbhi Chandna Wedding: टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदना मार्च में बिजनेसमैन करण शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं। दोनों जयपुर के पास चोमू पैलेस होटल (Chomu Palace Hotel) में शादी करेंगे। यह होटल एक शाही महल है, जहां पर अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) की शूटिंग की गई थी। भूल भुलैया के अलावा भी इस शाही महल में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। इन फिल्मों में अजय देवगन की बोल बच्चन भी शामिल है।


चोमू पैलेस होटल में ही एक्ट्रेस सुरभि और करण शादी करेंगे, जो 2 दिन तक चलेगी। 1 मार्च को सुरभि और करण की मेहंदी की रस्म होगी, फिर सूफी संगीत की रात होगी। इसके अगले दिन हल्दी समारोह, चूड़ा समारोह और फिर शाम को 5 बजे के आसपास कपल फेरे लेंगे।


सुरभि और करण पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद सुरभि ने सोशल मीडिया पर अपनी और करण के साथ फोटो पोस्ट करके शादी की अनाउंसमेंट की थी।

Hindi News / Entertainment / TV News / Surbhi Chandna Wedding: सुरभि चंदना-करण शर्मा ‘भूल भुलैया’ के सेट पर करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग, जानिए बाकी की डिटेल्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.