सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों में सबसे आगे लिटिल एंजेल रुपसा का नाम चल रहा है। अपने कई परफॉर्मेंस से वह दर्शकों से लेकर जज और सेलेब्रिटिज का दिल जीत चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिनाले एपिसोड में रुपसा का बेहतरीन डांस सबको हक्का बक्का कर देगी।
biggboss_tak नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के सेट से कुछ फोटो शेयर की गई हैं। एक फोटो में रुपसा और उनके डांसिंग गुरु निशांत के हाथ में सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी दिखाई दे रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘Congratulations #Rupsa, 6year girl WON #SuperDancerChapter3. Also congratulations to SuperGuru #Nishant’हालांकि इसकी अभी ऑफिशयल तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।