विजेता ट्रॉफी के साथ ही रूपसा को 15 लाख रुपए की ईनामी राशि भी मिली। विनर बनने के बाद रूपसा ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ की ट्रॉफी जीती है। मैं डांस से प्यार करती हूं और इसे आगे करना जारी रखूंगी। मैं अब कोलकाता वापस जाऊंगी जिससे मैं अपनी जीत अपने परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर सकूं।’
बता दें, शो के फिनाले राउंड में पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया औरै जावेद अली ने भी लाजवाब परफॉर्मेंस दी। वहीं शो की जज शिल्पा शेट्टी ने करीब 30 साल बाद भरतनाट्टयम किया। गौरतलब है कि शिल्पा के अलावा फिल्ममेकर अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता ने भी पूरे शो को जज किया।