शिल्पा की खास परफॉर्मेंस
शिल्पा शेट्टी ने फाइनल राउंड में बैली डांस किया था। इसके साथ ही शिल्पा ने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ और ‘लैला मैं लैला’ जैसे हिट गानों पर भी परफॉर्म किया था। बता दें शिल्पा ने फिनाले राउंड में इस परफॉर्मेंस के लिए एक प्रशिक्षक के साथ रोजाना दो घंटे तक इसका अभ्यास किया था । उन्होंने अपने डांस से पहले कहा, ‘मैंने हमेशा से ही नए डांस फॉर्म्स सीखना और उन्हें परफॉर्म करने का आनंद लिया है। ‘सुपर डांसर चैप्टर 2′ के इस सीज़न में कुछ श्रेष्ठ प्रतिभाएं देखी गई हैं और इस शो का हिस्सा बनने का अनुभव भी बेहतरीन रहा है। मैं आशा करती हूं कि यह परफॉर्मेंस उनके स्तर से मेल खाएगी और इस सीजन में हमने जितनी भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखी हैं उनके साथ न्याय करेगी।’
गेस्ट के तौर पर वरुण भी हुए शामिल
ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी शिरकत की थी। वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अॉक्टोबर’ के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बने थे। उन्होंने शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की थी। वरुण ने शिल्पा शेट्टी के साथ भी परफॉर्म किया था। वरुण धवन की गुजारिश पर शो की जज शिल्पा शेट्टी ने उनके साथ ठुमके लगाए। डांस करते वक्त वरुण धवन कभी घुटनों पर बैठे तो कभी शिल्पा शेट्टी को गोद में उठा लिया। फिनाले के दौरान वरुण शो के कंटस्टेंट रितिक दिवाकर की डांस परफॉर्मेंस देखकर इतने इम्प्रेस हो गए कि उन्होंने ये ऐलान कर दिया कि वह भविष्य में रितिक की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। रितिक कानपुर के एक गरीब परिवार से ताल्लुख रखता है।
फिनाले में ये 4 कंटस्टेंट्स हुए थे शामिल
1. रितीक दिवाकर- रितीक कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। रितीक ने सिर्फ 10 साल की उम्र में अपने डांस से सबका दिल जीत लिया। शो में वो अपने सुपर गुरु प्रतीक के साथ कई डांस फार्म पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुका है। रितीक को शो में पहचान उसके डांस के कुछ स्पेशल मूव्स जैसे ‘रितीक का ट्वीस्टर’ और ‘रितीक का चक्रव्यू’ के लिए मिली है।
लाइव वोटिंग
‘सुपर डांसर 2’ के फिनाले में विनर का चुनाव लाइव वोटिंग के जरिए हुआ। मतलब की शो के दर्शक बन गए जजेस और जजेस बन गए दर्शक।