TV न्यूज

सुनील ग्रोवर का पॉपुलर कॉमेडी शो हो रहा बंद, जानें इसके पीछे की असली वजह…

सुनील ग्रोवर के अलावा अली असगर, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा समेत अन्य टीवी स्टार्स भी थे।सुनील ग्रोवर के अलावा अली असगर, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा समेत अन्य टीवी स्टार्स भी थे।

Jan 11, 2019 / 02:13 pm

Preeti Khushwaha

Sunil Grover

कॉमेडियन, एक्टर Sunil Grover के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। सुनील का शो ‘कानपुर वाले खुरानाज'(Kanpur Wale Khuranas) जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। पिंकविला के एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने बताया कि चैनल के साथ एक छोटे सीरीज के लिए करार किया था। उन्होंने बताया कि ये शो केवल 16 एपिसोड के लिए बनाया गया था। सुनील ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये सब मेरी वजह से हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग पूरी करनी है।

 

सुनील ने ये बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू के दौरान ही क्लीयर बता दी थी कि मैं सिर्फ इतने समय तक ही काम कर सकता हूं। बता दें कि ‘कानपुर वाले खुरानाज’ का पहला एपिसोड 13 दिसंबर को आया था, जिसमें रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी मेहमान बनकर पहुंचे थे। बता दें कि सुनील, सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं।
 

Sunil Grover with team
‘कानपुर वाले खुरानाज’ में सुनील ग्रोवर के अलावा अली असगर, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा समेत अन्य टीवी स्टार्स भी थे। इस दौरान फराह खान और अपारशक्ति खुराना ने भी सुनील ग्रोवर के शो को ज्वाइन किया।

Hindi News / Entertainment / TV News / सुनील ग्रोवर का पॉपुलर कॉमेडी शो हो रहा बंद, जानें इसके पीछे की असली वजह…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.