एक किस्सा तब का है जब लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी। ये सीरियल का अहम सीन था। मगर इस सीन के शुटिंग के दौरान आपको पता है क्या हुआ था। चलिए हम आपको बताते हैं, सीन की शूटिंग चल रही थी, सेट पर एक दम शांति फैली हुई थी। हर कोई चाहता था कि सीन बिल्कुल परफेक्शन से शूट हो। कलाकारों ने बहुत अच्छे से रिहर्सल की थी। सीन की शूटिंग हो ही रही थी कि खर्ऱाटों की आवाज आने लगी। इतने अहम सीन की शूटिंग हो रही है और खर्ऱाटों की आवाज आ गई। सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े। हर कोई हैरान हो गया कि भई ये क्या हुआ फिर जाकर पता चला कि सेट पर कोई बहुत थक गया था इसलिए सो रहा है। रामायण की शूटिंग 24-24 घंटे चलती थी तो वहीं सेट पर ही कलाकार सो जाया करते थे।
एक वाक्या रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की है, उन्होंने बताया रामायण की शूटिंग के दौरान जब वो वहां सोया करते थे तो उन्हें कौन कौनसी आवाजें सुनाई देती थी। उन्हें सुनाई देता था, ‘चार राक्षस भेजो, चार बंदर भेजो’, अब जब वो सो रहे होते थे शूटिंग तब भी चल रही होती थी। दूसरे कलाकार शूटिंग कर रहे होते थे। इसलिए शूटिंग की तैयारियों के बीच जो कास्टिंग डायरेक्टर हैं वो बोला करते थे कि भई ‘चार राक्षस भेजो..चार बंदर भेजो’, और यही सब इन्हें नींद में सुनाई देता था।
यह भी पढ़े –
जितेंद्र बने थे इस हीरोइन के बॉडी डबल बता दें, रामायण का टीवी पर पहला प्रसारण दूरदर्शन पर 24 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक रविवार के दिन सुबह 9:30 बजे किया गया था। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच 28 मार्च 2020 से दूरदर्शन चैनल पर ‘रामायण’ कार्यक्रम का पुनः प्रसारण हुआ। जब देश में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन घोषित हुआ है। रामायण सीरियल को एक बार फिर दूरदर्शन चैनल पर सर्वाधिक दर्शक रेटिंग मिली।
यह भी पढ़े –
एक ही फिल्म में करीना कपूर ने पहने 130 ड्रेसेज