मुंबई। टेलीविजन के एक जानी-मानी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी बेशक इस दुनिया से रुखसत हो गई हों, लेकिन अपने पीछे छोड़ गई हैं कई सवाल… प्रत्युषा के माता-पिता सुबह ही मुंबई पहुंचे हैं और उनका कहना है कि उनकी बेटी अंदर से बहुत मजबूत थी, वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब प्रत्युषा के परिवार वाले और दोस्तों का यह मानना है कि प्रत्युषा खुदकुशी नहीं कर सकती, तो क्या फिर प्रत्युषा की मौत की आसली वजह क्या है? कहीं यह मर्डर तो नहीं? शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट में क्या निकलता है, इस पर भी सभी की नजर है। प्रत्युषा के बॉयफ्रैंड राहुल राज सिंह मुुबई पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। प्रत्युषा के बॉयफ्रैंड राहुल फिलहाल शक के घेरे में हैं। इतना ही नहीं, प्रत्युशा को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत प्रत्युशा की जान ली गई है। आइए जानते हैं कि प्रत्युषा के स्टार फ्रैंड क्या कहते हैं? एजाज खान प्रत्युषा के खास दोस्त और उनके साथ काम करने वाले एजाज खान ने इसे खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या कहा है। एजाज ने कहा है कि यह एक प्लॉनिंग के तहत किया गया मर्डर है। मैंने उसके शरीर पर निशान देखा है और उसके होंठ सूखे हुए थे। उसकी मांग में सिंदूर था: राखी सावंत अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा है कि जब उन्होंने प्रत्युषा की लाश को देखा, तो उनकी मांग में सिंदूर था। राखी सावंत ने एक टीवी चैनल को बताया, मुझे यकीन नहीं हो रहा। होली पार्टी हमने साथ में थे। मैंने उसकी बॉडी देखी है। बहुत शॉकिंग है। चेहरा दिखाया, तो मांग में सिंदूर था। गले पर निशान थे। होंठ काले पड़ चुके थे। मैं बता नहीं सकती हूं कि इतनी खूबसूरत लड़की को मैं इस तरह देखूंगी। राखी सावंत ने बताया, दुख हो रहा है कि उसका बॉयफ्रैंड उसका मोबाइल लेकर यहां से भाग गया। उसमें बहुत सारी रिकॉर्डिंग और चीजें रही होंगी, जिन्हें उसने डिलीट कर दिया होगा। उसकी मौत के बाद उसका बॉयफ्रैंड बाहर चिप्स खा रहा था। ये बहुत ही शॉकिंग था। सिद्धार्थ शुक्ला बालिका वधु धारावाहिक में प्रत्यूषा के साथ काम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, वह हमारे बीच नही रहीं, यह हतप्रभ करने वाला है। मैंने दो-तीन महीने पहले उनसे बात की थी और उस समय वह अच्छी थीं। मैं अस्पताल में हूं…विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं उनके बारे में सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि अंदर से बहुत मजबूत थीं। यकीन नहीं होता कि उन्होंने सुसाइड किया है। कुशाल टंडन बिगबॉस के सह-प्रतियोगी कुशाल टंडन ने ट्विटर पर लिखा, खबर बहुत दुखद है। मैं जानता हूं कि जिंदगी कठिन है, लेकिन आपको ऐसा करने की क्या जरूरत है। वह बहुत कम उम्र की थीं। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा। इस समय उनके परिवार को मजबूती मिले।