स्मृति ईरानी जब छोटी थी तब उनके माता-पिता ने घर पर एक पंडित को बुलाया था। पंडित ने स्मृति ईरानी की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि ये लड़की कुछ नहीं कर पाएगी। इसका कुछ नहीं होगा। फिर क्या स्मृति ने अपनी मेहनत और लगन से पंडित की उस भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिखाया।
यह भी पढ़ें
मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स, माधुरी दीक्षित-स्वरा भास्कर समेत इन नामों की खूब चर्चा
स्मृति अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ पहुंची। यहां उन्होंने मिस इंडिया पीजेंट कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, लेकिन वो टॉप 9 तक नहीं पहुंच पाईं। फिर स्मृति ने मीका सिंह के साथ एल्बम सावन में लग गई आग के सॉन्ग में नजर आईं। इसके बाद स्मृति ईरानी को क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में काम करने का मौका मिला। हालांकि, एकता कपूर ने स्मृति को पहले रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन बाद में एक पंडित ने उन्हें स्मृति को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करने की सलाह दी। इसके बाद स्मृति शो के लिए काफी लकी भी साबित हुईं।
स्मृति ईरानी का पॉलिटिकल करियर 2003 में हुआ था, जब उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की और दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। इसके बाद 2011 में स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा सांसद चुनी गईं।
यह भी पढ़ें
TV Latest News
बीजेपी ने 2014 में स्मृति ईरानी को अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ उतार दिया था। इस दौरान वो हार गई थीं। लेकिन 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में हरा दिया था।