आपको बता दें कि अनेरा शो ‘बेहद’ में नजर आई और तेजस्वी इन दिनों सीरियल ‘कर्णसंगिनी’ में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अभिनेत्री नए सीजन में नंदिनी और मौली की बेटियों के किरदार में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इन दोनों की लाइफ में एक ही शख्स को दिखाया जाएगा जो कुणाल जयसिंह होंगे।
खबरों के अनुसार, शो के नए सीजन में नंदिनी और मौली की बेटियों की जिंदगी पर ज्यादा फोकस किया जाएगा और शो की कहानी इनके इर्द—गिर्द नजर आएगी। शो में ‘इश्कबाज’ के एक्टर कुणाल जयसिंह दोनों लड़कियों के प्यार के रूप में नजर आने वाले हैं।