सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे हालांकि शो के आखिरी तक दोनों के बीच मामला कुछ ठीक दिखाई दिया था। रश्मि ने कहा था कि उनकी सिद्धार्थ से कोई लड़ाई नहीं है अब सब ठीक है। लेकिन सिद्धार्थ पहली बार रश्मि की पर्सनल लाइफ को लेकर बोले हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बुरा लगा कि रश्मि ने किसी पर इतना भरोसा किया और उस इंसान ने उन्हें धोखा दिया। सिड ने आगे कहा- मुझे लगता है कि किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास और भरोसा सबसे जरूरी होता है। मेरी रश्मि से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है क्योंकि मैं उसके पर्सनल लाइफ में नहीं जाना चाहता।
आकांक्षा पुरी के सहारे पारस छाबडा करते थे अपना गुज़ारा! एक्ट्रेस के बयान के बाद आया जवाब
View this post on InstagramSuggest me vacation or work ! ✈️ #rashamidesai#magicalme#rythamicrasham#fashionista#beliveinyourself
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई हाल ही में शो मुझसे शादी करोगे में दिखाई दिए थे। दोनों के बीच पहले से काफी कुछ ठीक नज़र आया था। बिग बॉस में दर्शकों ने दोनों का रोमांटिक अंदाज काफी पसंद किया था। शुरुआत में दोनों का बॉन्ड भी अच्छा नज़र आ रहा था लेकिन बाद में दोनों के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली थी।