हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बात करते हुए अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwar)के डेब्यू को लेकर बात की, उन्होंने कहा कि, वो अभी सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं। इसके साथ ही वो अभी पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनाी चाहती है। वो नहीं चाहतीं कि वो बिना अपनी पढ़ाई पूरी करे इस करियर को शुरू करे। वो पहले डिग्री लेना चाहती है और फिर काम करना चाहती है। वो कहती रहती है कि जब लोग मेरा इंटरव्यू लेने आएं तो मैं अमिताभ बच्चन जी और शाहरूख खान जैसी लगूं।
वहीं दूसरी शादी टूटने पर श्वेता तिवारी ने कहा कि “लोगों के लिए ये कहना आसान होता है कि लड़की ने ही कुछ किया होगा या फिर उसमें ही कोई दिक्कत होगी जो दूसरी शादी भी नहीं चली। जब मेरा करियर उंचाई पर था तब मैंने शादी कर ली थी। लोगों ने तब कहा था कि मेरा करियर खत्म हो चुका है। लेकिन मैंने कभी लोगों की सोच को खुद पर हावी नहीं होने दिया।” श्वेता तिवारी ने परिवार के बारें में भी बताया कि जब उन्हें परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी और उन्हें कोई संभालने वाला चाहिए था तो उस समय उनके परिवार वालों ने भी सपोर्ट नहीं किया। जिसकी वजह से वो बुरी तरह से टूट गई थीं। लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को की वजह संभाला। उन्होंने कहा कि, ‘मैं मां हूं और मुझे अपने बेटे और बेटी को बड़ा करना है, मुझे घर चलाना है इसलिए मैं कमजोर नहीं पड़ सकती। मेरी बेटी पलक ने मेरी मां बनकर मेरा ख्याल रखा।’