खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पर निकली श्वेता तिवारी
दरअसल, श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने श्वेता पर कई गंभीर आरोप लगए हैं। अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इस वक्त देश में कोरोना के केस सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में श्वेता उनके बेटे रेयांश को होटल में छोड़कर साउथ अफ्रीका चली गई हैं। होटल में रहने से उनके बेटे को कोरोना होने के ज्यादा चांस हैं।’ वीडियो में बेटे की सेहत को लेकर अभिनव काफी परेशान नज़र आए।
अभिनव शुक्ला ने लगाए एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप
अभिनव ने आगे बताया कि श्वेता की इस बर्ताव की और रेयांश के होटल में रहने की जानकारी उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर को दे दी है। अभिनव ने यह भी बताया कि ‘श्वेता ने केपटाउन जाने के लिए परमिशन मांगी थी, लेकिन उन्होंने श्वेता को जाने से मना कर दिया था।’ अभिनव ने बताया कि ‘श्वेता ने उनकी बात नहीं मानी और उनके बेटे रेयांश को होटल में बंद कर जबरदस्ती केपटाउन चली गई।’
अभिनव शुक्ला जाएंगे हाईकोर्ट
अभिनव ने बेटे रेयांश की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ‘वह केवल 5-6 साल का है। वह इतनी सी छोटी सी उम्र में बिना मां के वहां होटल में कैसे रहेगा। अभिनव ने बताया कि जब उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस से की तो उन्होंने उन्हें चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के पास जाने का सुझाव दिया। अभिनव ने कहा कि उनका बेटा रेयांश को इस वक्त उसके माता-पिता की जरूरत है। श्वेता के इस बर्ताव के लिए अभिनव ने हाईकोर्ट जाने की बात भी कही है।’