क्लासिकल डांसर शिवांशु सोनी की कहानी
मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक मेल क्लासिकल डांसर हैं। शो में उन्होंने क्लासिकल डांस फॉर्म की खूबसूरती को दिखाया। डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन उनका प्लस प्वाइंट है। उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के मंच पर कथक के साथ कई रूढ़ियों को तोड़ा है। शिवांशु ने पत्रिका के साथ डांस शो के फाइनल में पहुंचने की यात्रा को शेयर किया।
मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक मेल क्लासिकल डांसर हैं। शो में उन्होंने क्लासिकल डांस फॉर्म की खूबसूरती को दिखाया। डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन उनका प्लस प्वाइंट है। उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के मंच पर कथक के साथ कई रूढ़ियों को तोड़ा है। शिवांशु ने पत्रिका के साथ डांस शो के फाइनल में पहुंचने की यात्रा को शेयर किया।
शिवांशु ने बताया, “पांच साल की आयु में पहली बार स्कूल प्रोग्राम में डांस परफॉर्म किया था। उनकी डांस के प्रति इच्छा को देखते हुए उनके पेरेंट्स ने छोटी उम्र में डांस क्लास में एडमिशन करवा दिया। जो कुछ भी अपने जीवन में किया वह सब डांस के लिए किया।”
शिवांशु ने शुरू से ही ठाना कि डांस की दुनिया में कॅरियर बनाएंगे
शिवांशु ने आगे बताया, “वह पढ़ाई में भी अच्छे थे लेकिन अपने पैशन को ध्यान में रखते हुए कभी प्रोफेशनल कोर्स को चुनने का नहीं सोचा। शुरू से ही ठान लिया कि डांस की दुनिया में कॅरियर बनाएंगे और दुनिया भर में अलग अलग मंच पर अपना टैलेंट दिखाएंगे।”
यह भी पढ़ें