TV न्यूज

19 साल बाद खुला राज: ‘धड़कन’ का क्लाइमैक्स वह नहीं था जो दिखाया गया, ये था असली सीन

शो पर सुनील शेट्टी और शिल्पा ने कई पुराने राज खोले।

Apr 07, 2019 / 06:45 pm

Mahendra Yadav

धड़कन

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वह टीवी पर पूरी तरह से सक्रिय हैं। इन दिनों वह बच्चों के डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में बतौर जज नजर आ रही है। इस वीकेंड अभिनेता सुनील शेट्टी इस शो पर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस शो पर सुनील शेट्टी और शिल्पा ने कई पुराने राज खोले। बता दें कि दोनों ने फिल्मों में साथ काम किया है। वर्ष 2000 में आई सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ में ये दोनों साथ नजर आए थे।

 

शिल्पा ने फिल्म ‘धड़कन’ से जुड़े किस्से शेयर किए। अभिनेत्री ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ‘धड़कन’ को बनने में 5 साल लगे थे। उन्होंने कहा, ‘एक वक्त मुझे लगा था ये फिल्म अब बनने वाली नहीं है। इसकी वजह यह थी कि फिल्म को बनने में पांच साल लग गए।’ शिल्पा ने बताया,’डायरेक्टर धर्मेश चाहते थे कि फिल्म को तीन महीने में शूट करके खत्म करें। लेकिन सुनील शेट्टी उस वक्त किसी दूसरी फिल्म में ब‍िजी थे। दोनों की डेट्स की वजह से फिल्म की शूट टलती रही। ऐसा करते हुए पूरी फिल्म को शूट होने में 5 साल लग गए।’

 

19 साल बाद खुला राज: 'धड़कन' का क्लाइमैक्स वह नहीं था जो दिखाया गया, ये था असली सीन

साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा बताया कि ‘धड़कन’ का क्लाइमैक्स कुछ और था। फिल्म का क्लाइमैक्स वो नहीं था जो दिखाया गया था। उन्होंने बताया, ‘असल में बाद में हमने हैप्पी एंड‍िंग करने की वजह से क्लाइमैक्स को बदल द‍िया था। जो र‍ियल क्लाइमैक्स था, उसमें अंजल‍ि, देव को बताती है कि वो राम के बच्चे की मां बनने जा रही है। ये सुनके देव की मौत हो जाती है। लेकिन ये काफी ट्रैज‍िक लगा तो हमने द‍िखाया कि देव बाद में मह‍िमा के साथ चला जाता है।’

Hindi News / Entertainment / TV News / 19 साल बाद खुला राज: ‘धड़कन’ का क्लाइमैक्स वह नहीं था जो दिखाया गया, ये था असली सीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.