scriptशहनाज गिल ने धूमधाम से मनाया Siddharth Shukla का बर्थडे, दोनों का वीडियो हो रहा वायरल | shehnaaz gill celebrate siddharth shukla birthday shared video viral | Patrika News
TV न्यूज

शहनाज गिल ने धूमधाम से मनाया Siddharth Shukla का बर्थडे, दोनों का वीडियो हो रहा वायरल

सिद्धार्थ शुक्ला ने मनाया अपना 40वां जन्मदिन
शहनाज गिल ने इस तरह सिद्धार्थ को विश किया बर्थडे
वीडियो शेयर कर दी बधाई

Dec 12, 2020 / 09:43 am

Neha Gupta

Shehnaaz Gill and Siddharth Shukla

Shehnaaz Gill and Siddharth Shukla

नई दिल्ली | शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के दौरान इन दोनों की प्यार भरी दोस्ती की शुरुआत हुई थी जो आज भी जारी है। शो के अंदर शहनाज और सिद्धार्थ के बीच लड़ाई और दोस्ती दोनों ही देखने को मिली थी। हालांकि बाहर आने के बाद सिद्धार्थ और शहनाज की प्यारी सी दोस्ती फैंस को हमेशा से ही दिखाई दी है। सिडनाज (SidNaaz) के नाम से हैशटैग अब भी बेहद पॉपुलर है। 12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया। जिसपर शहनाज गिल ने उन्हें बर्थडे विश किया। शहनाज सिद्धार्थ के साथ ही मौजूद थी इसका उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है।

मिर्जापुर पर बने फूड डिलिवरी चेन के ऐड पर भड़के Ali Fazal, ठरकियों की लगाई लताड़

सिद्धार्थ शुक्ला के खास दिन पर शहनाज उनके साथ ना हो ये भला कैसे हो सकता है। शहनाज ने सिद्धार्थ से उनका बर्थडे केक कटवाया और उन्हें ढेरों बधाईयां दीं। शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो सिद्धार्थ को बहुत खुशी के साथ बोलती हैं- हैप्पी बर्थडे सिद्धार्थ। सिद्धार्थ इसका जवाब देते हैं और कहते हैं ओके… अच्छा ऐसा है क्या, सही है… थैंक यू, शहनाज कहती हैं ओके। वीडियो में सिद्धार्थ अपना बर्थडे केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं। शहनाज तेजी से गा रही हैं हैप्पी बर्थडे टू यू सिद्धार्थ।

https://twitter.com/ishehnaaz_gill?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो में शहनाज ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे टू यू सिद्धार्थ शुक्ला। साथ ही गिफ्ट और हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं। फैंस को सिद्धार्थ और शहनाज का ये साथ बेहद पसंद आ रहा है। पिछले दिनों दोनों टोनी कक्कड़ के एक गाने शोना शोना में दिखाई दिए थे। इस गाने को काफी पसंद किया गया था। गाने के शूट के दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब वक्त बिताया था।

https://twitter.com/sidharth_shukla?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / TV News / शहनाज गिल ने धूमधाम से मनाया Siddharth Shukla का बर्थडे, दोनों का वीडियो हो रहा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो