मिर्जापुर पर बने फूड डिलिवरी चेन के ऐड पर भड़के Ali Fazal, ठरकियों की लगाई लताड़
सिद्धार्थ शुक्ला के खास दिन पर शहनाज उनके साथ ना हो ये भला कैसे हो सकता है। शहनाज ने सिद्धार्थ से उनका बर्थडे केक कटवाया और उन्हें ढेरों बधाईयां दीं। शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो सिद्धार्थ को बहुत खुशी के साथ बोलती हैं- हैप्पी बर्थडे सिद्धार्थ। सिद्धार्थ इसका जवाब देते हैं और कहते हैं ओके… अच्छा ऐसा है क्या, सही है… थैंक यू, शहनाज कहती हैं ओके। वीडियो में सिद्धार्थ अपना बर्थडे केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं। शहनाज तेजी से गा रही हैं हैप्पी बर्थडे टू यू सिद्धार्थ।
वीडियो में शहनाज ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे टू यू सिद्धार्थ शुक्ला। साथ ही गिफ्ट और हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं। फैंस को सिद्धार्थ और शहनाज का ये साथ बेहद पसंद आ रहा है। पिछले दिनों दोनों टोनी कक्कड़ के एक गाने शोना शोना में दिखाई दिए थे। इस गाने को काफी पसंद किया गया था। गाने के शूट के दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब वक्त बिताया था।