TV न्यूज

शीजान खान को मिली कोर्ट से बड़ी राहत, नहीं कटेंगे एक्टर के लंबे बाल

शीजान खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कोर्ट में आवेदन किया था की जेल में उनके बाल न काटे जाएं। इसके अलावा उनके वकील ने कोर्ट के सामने यह भी मांग की थी कि शीजान को मेडिकल काउंसलिंग और सिक्योरिटी दी जाए। अब उनकी इस डिमांड को मान लिया गया है।

Jan 03, 2023 / 06:20 pm

Archana Keshri

Sheezan Khan won’t have to cut hair in jail, will be given proper counseling, security: Court

तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है। वह इस समय न्यायिक हिरासत में है और ठाणे सेंट्रल जेल में बंद है। तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने दावा किया है कि तुनिषा और शीजान एक रिश्ते में थे लेकिन उनके ब्रेक-अप के बाद, तुनिषा उदास हो गई थी। जिसके बाद उसने अपनी जान लेने का चरम कदम उठाया। 24 दिसंबर को तुनिषा ने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली। अब तक इस केस में लगातार कई खुलासे होते जा रहे हैं। तुनिषा सुसाइड केस में शीजान खान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। अब शीजान के लिए एक अच्छी खबर है कि कोर्ट ने उन्हें दो मामलों में राहत दी है।
शीजान ने की थी कोर्ट से ये मांग
कुछ दिनों पहले शीजान की तरफ से उनके वकील ने वसई कोर्ट में आवेदन दिया था कि कस्टडी में एक्टर के बाल ना काटे जाएं। इसके अलावा शीजान ने जेल में अपनी सिक्योरिटी और मेडिकल काउंसलिंग की डिमांड की थी। मंगलवार को कोर्ट ने शीजान खान की इन मांगों को मान लिया है।
शीजान के लिए कोर्ट ने किया जेल मेनुअल में बदलाव
कोर्ट ने जेल मैनुअल के मुताबिक शीज़ान के बाल को अगले एक महीने तक ना काटे जाने का आदेश दिया है। अब जेल अथॉरिटी शीजान के बाल नहीं काट सकेगी। आपको बता दें कि जेल मेनुअल के मुताबिक कैदियों के बाल छोटे रखे जाते हैं। लेकिन अपने किरदार के कारण शीजान लंबे बाल रखते हैं।
कोर्ट ने जेल प्रशासन को दिया काउंसलिंग का आदेश
इसके साथ ही शीजान को एक बड़ी राहत यह भी मिली है कि उन्हें जेल में काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी। जेल प्रशासन को कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि जल्द ही शीजान की काउंसलिंग कराने का भी प्रबंध किया जाए। बता दें, तुनिषा और शीजान ने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में एक साथ अभिनय किया है। तुनिषा इसी सीरियल के सेट पर वॉशरूम में लटकी पाई गई थीं। तुनिषा की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर शीजान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें

जेल में शीजान खान के साथ होगा अन्य कैदियों जैसा बर्ताव! पुलिस ने एक्टर की इस मांग को ठुकराया

Hindi News / Entertainment / TV News / शीजान खान को मिली कोर्ट से बड़ी राहत, नहीं कटेंगे एक्टर के लंबे बाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.