TV न्यूज

Shark Tank जज अनुपम मित्तल ने शेयर किया किस्सा, बोले- ‘पैसे नहीं थे, तीन दिन तक भूखा रहा’

Shark Tank India 3: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने गरीब से अमीर बनने का किस्सा शेयर किया और पढ़ाई के दौरान अमेरिका में क्या-क्या झेला उसके बारे में भी खुल कर बात की। आइए आपको बताते हैं अनुपम मित्तल ने क्या कहा।
 

Feb 18, 2024 / 09:37 am

Prateek Pandey

शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल

Shark Tank India 3: शार्क टैंक में अपने अलग अंदाज के लिए जाने वाले अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने अपने पुराने समय को याद करते हुए एक किस्सा शेयर किया है। ये किस्सा तब का है जब अनुपम अमेरिका पढ़ाई करने गए थे और जॉब ना लगने के कारण तंगी का सामने कर रहे थे।
अनुपम ने बताया कि एक समय ऐसा था जब एक छोटे से घर में 20 लोग रहते थे। अनुपम ने कहा, ’20 लोग उस समय 1000 वर्ग फुट के घर में रह रहे थे। लोग डाइनिंग टेबल पर, डाइनिंग टेबल के नीचे सो रहे थे। लेकिन बच्चे होने के नाते आप इसके बारे में नहीं सोचते। आप अपने आस-पास इतने सारे बच्चों का होना पसंद करते हैं।’
जब अनुपम के घर की कंडीशन ठीक हुई तो उनको पढ़ने के लिए अमेरिका भेजा गया। लेकिन जॉब ना मिलने के कारण अनुपम को वहां आर्थिक समस्या आने लगी और उनके पास पैसे भी खत्म हो गए। नौकरी ना मिलने की बात घर में नहीं बताई और झूठ बोल दिया। अनुपम ने कहा, ‘अब स्थिति ऐसी थी कि मेरे पास पैसे नहीं थे, और अगर मैं पापा से पैसे मांगता तो वे कहते, ‘तुम्हारा वेतन कहां है?’ मेरे पास पैसे नहीं थे। यह पहली बार था जब मुझे भूख का अनुभव हुआ। यह एक ऐसी चीज है जो हर किसी को लाइव में एक बार जरूर करनी चाहिए, क्योंकि भूख का अनुभव आपको बहुत कुछ सिखाता है।’

यह भी पढ़ें

वीकेंड पर हुई शाहिद के फिल्म की चांदी, हाफ-सेंचुरी पूरी, क्या हो पाएगी हिट?



आगे उन्होंने कहा, ‘एक समय ऐसा था जब मैं दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाता था, क्योंकि मैं खा नहीं पाता था। दोस्त कब तक मदद कर सकते थे? उन्होंने मदद की होगी, लेकिन कुछ समय बाद आपको भी बुरा लगता है…। धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हुआ और अच्छी कमाई करनी शुरू कर दी और अपने सारे शौक भी पूरे करने लगा।’

Hindi News / Entertainment / TV News / Shark Tank जज अनुपम मित्तल ने शेयर किया किस्सा, बोले- ‘पैसे नहीं थे, तीन दिन तक भूखा रहा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.