अनुपम ने बताया कि एक समय ऐसा था जब एक छोटे से घर में 20 लोग रहते थे। अनुपम ने कहा, ’20 लोग उस समय 1000 वर्ग फुट के घर में रह रहे थे। लोग डाइनिंग टेबल पर, डाइनिंग टेबल के नीचे सो रहे थे। लेकिन बच्चे होने के नाते आप इसके बारे में नहीं सोचते। आप अपने आस-पास इतने सारे बच्चों का होना पसंद करते हैं।’
जब अनुपम के घर की कंडीशन ठीक हुई तो उनको पढ़ने के लिए अमेरिका भेजा गया। लेकिन जॉब ना मिलने के कारण अनुपम को वहां आर्थिक समस्या आने लगी और उनके पास पैसे भी खत्म हो गए। नौकरी ना मिलने की बात घर में नहीं बताई और झूठ बोल दिया। अनुपम ने कहा, ‘अब स्थिति ऐसी थी कि मेरे पास पैसे नहीं थे, और अगर मैं पापा से पैसे मांगता तो वे कहते, ‘तुम्हारा वेतन कहां है?’ मेरे पास पैसे नहीं थे। यह पहली बार था जब मुझे भूख का अनुभव हुआ। यह एक ऐसी चीज है जो हर किसी को लाइव में एक बार जरूर करनी चाहिए, क्योंकि भूख का अनुभव आपको बहुत कुछ सिखाता है।’
आगे उन्होंने कहा, ‘एक समय ऐसा था जब मैं दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाता था, क्योंकि मैं खा नहीं पाता था। दोस्त कब तक मदद कर सकते थे? उन्होंने मदद की होगी, लेकिन कुछ समय बाद आपको भी बुरा लगता है…। धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हुआ और अच्छी कमाई करनी शुरू कर दी और अपने सारे शौक भी पूरे करने लगा।’
यह भी पढ़ें
वीकेंड पर हुई शाहिद के फिल्म की चांदी, हाफ-सेंचुरी पूरी, क्या हो पाएगी हिट?
आगे उन्होंने कहा, ‘एक समय ऐसा था जब मैं दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाता था, क्योंकि मैं खा नहीं पाता था। दोस्त कब तक मदद कर सकते थे? उन्होंने मदद की होगी, लेकिन कुछ समय बाद आपको भी बुरा लगता है…। धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हुआ और अच्छी कमाई करनी शुरू कर दी और अपने सारे शौक भी पूरे करने लगा।’