script‘शक्ति’ शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे | Patrika News
TV न्यूज

‘शक्ति’ शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे

‘शक्ति’ शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे

Mar 17, 2018 / 04:54 pm

Riya Jain

'शक्ति' शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे
1/5

टीवी शो 'शक्ति' से घर-घर में मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक के हाथ जल्द ही पीले होने वाले हैं। जी हां, खबरों के मुताबिक रुबीना जून के पहले हफ्ते में अपने लॅान्ग टाइम ब्वॅायफ्रेंड एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी करने वाली हैं।

 

 

 

'शक्ति' शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे
2/5

अभी शादी का वेन्यू और तारीख फाइनल नहीं की हुई है। एक्टर अभिनव से बातचीत के दौरान पता चला कि वह शादी जरूर करेंगे लेकिन घोड़ी चढ़ने के बिलकुल खिलाफ हैं। अभिनय ने बताया कि वह अपनी खुशी के लिए किसी जानवर को तकलीफ नहीं पहुंचाना चाहते।

 

 

 

'शक्ति' शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे
3/5

एक्ट्रेस रूबीना ने कहा कि उनकी शादी हिमाचल और पंजाबी रीती-रिवाजों से की जाएगी।

 

'शक्ति' शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे
4/5

बता दें एक्टर अभिनव शुक्ला आखिरी बार बॅालीवुड फिल्म 'अक्सर 2' में दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा वह कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं।

 

'शक्ति' शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी'शक्ति' शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे की शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे
5/5

एक्ट्रेस रूबीना का भी टीवी इंडस्ट्री से बहुत पुराना नाता है। उन्होंने टीवी के मशहूर शो 'छोटी बहू' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / ‘शक्ति’ शो की एक्ट्रेस रूबीना के घर गूंजेगी शादी की शहनाई, ब्वॅायफ्रेंड अभिनव संग लेंगी सात फेरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.