खुफिया विभाग ने तैयार किया सीमा का रूट मैप वहीं, सीमा हैदर को लेकर खुफिया विभाग ने उसका पूरा रूट मैप तैयार किया है। नेपाल में रहने के दौरान सीमा जहां-जहां गई उन रूटों की जानकारी खुफिया विभाग को मिल गई है। खुफिया विभाग नेपाल के होटल मालिक और मैनेजर से भी जानकारी हासिल करेगा है।
साथ ही खुफिया विभाग अपने खुफिया सूत्रों के जरिए सीमा हैदर को लेकर तमाम इनपुट भी इकठ्ठा कर रहा है। जांच एजेंसी की एक टीम नेपाल से इनपुट इकठ्ठा करने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है।
कैसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी?
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया। इस गेमिंग एप पर दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद पाकिस्तान की रहने वाली महिला सीमा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ तीन देशों की सरहद पार कर भारत खिंची चली आई। इसके बाद सीमा ने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी कर ली।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया। इस गेमिंग एप पर दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद पाकिस्तान की रहने वाली महिला सीमा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ तीन देशों की सरहद पार कर भारत खिंची चली आई। इसके बाद सीमा ने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी कर ली।
सीमा-सचिन की प्रेम कहानी पर क्या बोले गांववाले?
इस मामले में सचिन मीणा के गांवों के लोगों से जब बात की गई, तो लोगों का कहना है कि वो सीमा हैदर गांव में ही रखना चाहते हैं। हाल ही में जागरण डॉट कॉम की टीम सीमा-सचिन की प्रेम कहानी के बारे में गांववालों से बातचीत करने पहुंची थी। ज्यादातर गांववालों का कहना है कि सीमा हैदर को यहां कि नागरिकता मिलनी चाहिए। वो अब हिंदू बन चुकी है।
इस मामले में सचिन मीणा के गांवों के लोगों से जब बात की गई, तो लोगों का कहना है कि वो सीमा हैदर गांव में ही रखना चाहते हैं। हाल ही में जागरण डॉट कॉम की टीम सीमा-सचिन की प्रेम कहानी के बारे में गांववालों से बातचीत करने पहुंची थी। ज्यादातर गांववालों का कहना है कि सीमा हैदर को यहां कि नागरिकता मिलनी चाहिए। वो अब हिंदू बन चुकी है।