सर्व करना था नोटिस पीरियड:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौम्या ने मार्च के महीने में ही इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था और कॉन्ट्रैक्ट की वजह से उन्हें 6 महीने का नोटिस पीरियड सर्व करना था जो कि अगस्त में खत्म हो हो जाएगा यानि अगले महीने से वो शो में नहीं दिखाई देंगी।
अफवाहों के बीच आया सौम्या का ट्वीट:
हालांकि इन सब अफवाहों के बीच खुद सौम्या टंडन ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह इस शो को नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उनके लीवर में इंफेक्शीन हो गया है जिस कारण वे एक हफ्ते से लीव पर हैं।
हालांकि इन सब अफवाहों के बीच खुद सौम्या टंडन ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह इस शो को नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उनके लीवर में इंफेक्शीन हो गया है जिस कारण वे एक हफ्ते से लीव पर हैं।
जल्द शूटिंग पर लौटेंगी:
शो के प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली ने एक अखबार से बात करते हुए बताया,’ सौम्या को हेपेटाइटिस हुआ था, वो इलाज करवा रही हैं और जल्द ही वे शूटिंग पर लौटेंगी।’
शो के प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली ने एक अखबार से बात करते हुए बताया,’ सौम्या को हेपेटाइटिस हुआ था, वो इलाज करवा रही हैं और जल्द ही वे शूटिंग पर लौटेंगी।’
बिग बॉस से आॅफर की थी खबर:
पहले खबरें आ रही थीं कि सौम्या को रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस से आॅफर आया है। साथ ही कहा जा रहा था कि इसी वजह से वह ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो को छोड़ सकती हैं।
पहले खबरें आ रही थीं कि सौम्या को रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस से आॅफर आया है। साथ ही कहा जा रहा था कि इसी वजह से वह ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो को छोड़ सकती हैं।
सौम्या तीन साल से हैं शो का हिस्सा:
अभिनेत्री सौम्या टंडन पिछले तीन वर्षोंं से ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो का हिस्सा हैं। वह इस शो से इतनी फेमस हो गई हैं कि उन्हें घर—घर में अनीता भाभी के नाम से जाना जाने लगा है।