मेल्विन ने सना के सभी दावों को बकवास बताया है। जवाब में शेयर एक वीडियो में वह अपने हाथ से धागा लपेटते देखें जा सकते है। उनकी टी-शर्ट पर लिखा है, ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं।’ डांसर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जीत के लिए, बुलाती है मगर जाने का नहीं, लपेटो, सच जीतेगा।’
आपको बता दें कि इससे पहले सना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ये पहली बार था और मुझे सच बोलने के लिए काफी साहस जुटाना पड़ा। बहुत सारे ऐसे लोग थे जो हमारे इस रिलेशन पर विश्वास करते थे और बहुत प्यार-सम्मान मिला। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे वो प्यार और सम्मान वहां से नहीं मिला जहां से मिलना था। ये आदमी बर्दाश्त से बाहर है। दुर्भाग्य से मुझे ये जानने में एक साल लग गया क्योंकि मैंने उस पर आंख बंद कर विश्वास किया।’
‘सच बोलने के लिए सामने आने में मुझे बहुत हिम्मत चाहिए थी। मुझे अपने लिए फैसला करना पड़ा, क्योंकि अगर मैं न करती तो कोई न करता। वह बहुत बड़ा धोखेबाज और झूठा है और यह काम वह सभी के साथ करता है। उसने कई लड़कियों के साथ मुझे भी धोखा दिया लेकिन एक लड़की जिसे मैं जानती हूं, उसका नाम दुनिया के सामने लाउंगी। वह मुझसे शादी करना चाहता था, बच्चे चाहता था। वह मेरे बेटे और बेटी को क्या सीख देता? भले ही मैं शारीरिक तौर पर रिश्ते से बाहर आ चुकी हूं, लेकिन मानसिक और भावनात्मक तौर पर मैं अब भी उसमें हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं अब किसी भी पुरुष पर भरोसा कर पाउंगी।’