सना ने एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाते हुए बताया है कि ये लड़का नंबर 1 का चीटर है जिसके बारे में मेरी मां ने भी मुझे अगाह किया मेरी पूरी फैमिली उसके खिलाफ थी और सभी को पता था कि ये मुझे धोखा देगा।’
सना ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए। जिसमें उन्होनें यह भी बताया कि ‘उसने मुझे इंडियाज बिगेस्ट स्टार और इंडिया के बड़े रियलिटी शोज में जाने से मना कर दिया। जब मैं ऐसे किसी शो में काम करने के लिए तैयार होती वो नाराज हो जाता था।’
सना ने उससे ब्रेकअप लेने के बाद उसकी दी हुई सारी चीजे भी वापस कर दी है और हा है कि कोई भी इस तरह न गुजरे। जब भी आपको धोखे का अभास हो, तो उस रिलेशनशिप से तुंरत ही बाहर निकल जाओ।