scriptसना खान ने बॉयफ्रेंड पर लगाए धोखाबाजी के आरोप, किए कई बड़े खुलासे | Sana Khan accuses her boyfriend of cheating | Patrika News
TV न्यूज

सना खान ने बॉयफ्रेंड पर लगाए धोखाबाजी के आरोप, किए कई बड़े खुलासे

बिग बॉस सीजन 6 फेम सना खान (Sana khaan)अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं
सना (Sana khaan)ने मेलविन के ऊपर धोखेबाजी और झूठ बोलने के आरोप

Feb 20, 2020 / 05:11 pm

Pratibha Tripathi

sana-khan-1.jpg

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 6 की कंटेस्टेंट्स सना खान(Sana khaan) के बारे में हर कोई जानता है। छोटे परदे पर चलने वाले शो पर भले ही उन्हें जयादा जगह ना बना पाई हो, लेकिन बिग बॉस के घऱ से निकलने के बाद उन्हें काफी पहचान मिली है। इन दिनों सना खान अपने बॉयफ्रेड मेलविन लुईस को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। सना खान आए दिन मेलविन के रिलेशन को लेकर कुछ न कुछ खुलासे कर रही हैं। सना ने मेलविन के ऊपर धोखेबाजी और झूठ बोलने के आरोप लगाए थे।

View this post on Instagram

🔥

A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on

सना ने एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाते हुए बताया है कि ये लड़का नंबर 1 का चीटर है जिसके बारे में मेरी मां ने भी मुझे अगाह किया मेरी पूरी फैमिली उसके खिलाफ थी और सभी को पता था कि ये मुझे धोखा देगा।’

सना ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए। जिसमें उन्होनें यह भी बताया कि ‘उसने मुझे इंडियाज बिगेस्ट स्टार और इंडिया के बड़े रियलिटी शोज में जाने से मना कर दिया। जब मैं ऐसे किसी शो में काम करने के लिए तैयार होती वो नाराज हो जाता था।’

सना ने उससे ब्रेकअप लेने के बाद उसकी दी हुई सारी चीजे भी वापस कर दी है और हा है कि कोई भी इस तरह न गुजरे। जब भी आपको धोखे का अभास हो, तो उस रिलेशनशिप से तुंरत ही बाहर निकल जाओ।

Hindi News / Entertainment / TV News / सना खान ने बॉयफ्रेंड पर लगाए धोखाबाजी के आरोप, किए कई बड़े खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो