
नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 6 की कंटेस्टेंट्स सना खान(Sana khaan) के बारे में हर कोई जानता है। छोटे परदे पर चलने वाले शो पर भले ही उन्हें जयादा जगह ना बना पाई हो, लेकिन बिग बॉस के घऱ से निकलने के बाद उन्हें काफी पहचान मिली है। इन दिनों सना खान अपने बॉयफ्रेड मेलविन लुईस को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। सना खान आए दिन मेलविन के रिलेशन को लेकर कुछ न कुछ खुलासे कर रही हैं। सना ने मेलविन के ऊपर धोखेबाजी और झूठ बोलने के आरोप लगाए थे।
सना ने एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाते हुए बताया है कि ये लड़का नंबर 1 का चीटर है जिसके बारे में मेरी मां ने भी मुझे अगाह किया मेरी पूरी फैमिली उसके खिलाफ थी और सभी को पता था कि ये मुझे धोखा देगा।'
सना ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए। जिसमें उन्होनें यह भी बताया कि 'उसने मुझे इंडियाज बिगेस्ट स्टार और इंडिया के बड़े रियलिटी शोज में जाने से मना कर दिया। जब मैं ऐसे किसी शो में काम करने के लिए तैयार होती वो नाराज हो जाता था।'
View this post on InstagramAfter all love is the good reason for everything to go wrong ♥️ . . . . . #sanakhan
A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on
सना ने उससे ब्रेकअप लेने के बाद उसकी दी हुई सारी चीजे भी वापस कर दी है और हा है कि कोई भी इस तरह न गुजरे। जब भी आपको धोखे का अभास हो, तो उस रिलेशनशिप से तुंरत ही बाहर निकल जाओ।
Updated on:
20 Feb 2020 05:11 pm
Published on:
20 Feb 2020 05:07 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
