
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बीते एपिसोड में अरहान खान सभी के सामने पोल खोली थी। सलमान खान ने अरहान की सच्चाई रश्मि के सामने रखी, जिसे सुनकर वो हक्की-बक्की रह गई थीं। हाल ही में अरहान खान ने सभी के सामने रश्मि को प्रपोज किया था। रश्मि ने भी उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट किया था। लेकिन सलमान ने कल सभी के सामने अरहान की सच्चाई रखी। अब इस पर लोग के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी सलमान खान को लेकर ट्वीट किया है। साथ ही उनपर अरहान का करियर खत्म करने का इल्जाम लगाया। कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "सलमान खान (Salman Khan) अगर स्ट्रगलर अरहान खान (Arhaan Khan) की बेइज्जती नेशनल टीवी पर कर रहे हैं तो यह घिनौना है। जबकि मैं भी अरहान को पसंद नहीं करता। सलमान खान यह बात रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को अकेले में भी बता सकते थे। आज सलमान खान ने अरहान का करियर खत्म कर दिया यह बहुत बुरा है, अब सलमान खान को भी कई बातें समझानी पड़ रही हैं।"
View this post on InstagramA post shared by Big Boss 13 (@bigboss.13_official_) on
आपको बता दें कि वीकेंड के वार में सलमान ने अरहान की सच्चाई के बारे में रश्मि को बताया, जिसके बारे में रश्मि अंजान थीं। सच सामने आने के बाद रश्मि काफी परेशान हो गई थीं। साथ ही सलमान इस सीजन में पहली बार रश्मि को संभालने घर के अंदर आए थे। साथ ही उन्होंने दोनों से सब कुछ ठीक करने को भी कहा।
Updated on:
08 Dec 2019 02:56 pm
Published on:
08 Dec 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
