बता दें इस बार कपिल के साथ देश के मशहूर स्टार सलमान खान हैं। जी हां, उनके शो को सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनाया जा रहा है। इसी के चलते हाल में कपिल ने खान परिवार के साथ इस शो का आरंभ भी कर दिया है।
इसी बुधवार को कपिल ने अपने पहले दो एपिसोड की शूटिंग पूरी की। इस दौरान सलमान खान सहित उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान वहां मौजूद थे। खास बात ये है कि इस पहले एपिसोड में सलमान के पिता सलीम खान भी नजर आने वाले हैं।
शूट से पहले सेट पर गणेश आरती की गई। इसके अलावा आपको बता दें कपिल का साथ देने के लिए सेट पर नवजोत सिंह सिद्धू भी आ चुके हैं। जी हां, वह एक फिर इस शो के जज बनेंगे। इस शो में कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे। तो कहा जा सकता है इस बार कपिल पूरी तरह से कमबैक के लिए तैयार हैं। उम्मीद करते हैं कि कपिल का ये शो खूब वाहवाही हांसिल करे।
Hindi News / Entertainment / TV News / The Kapil Sharma Show: वापस लौटे सिद्धू, पहले एपिसोड में सलमान सहित पूरा खान परिवार पहुंचा हंसाने