TV न्यूज

‘साथ निभाना साथिया’ के एक्टर ने छोड़ा इंडिया, 8 साल से यूएसए में कर रहें हैं ये काम

‘साथ निभाना साथिया’ के ये एक्टर मुंबई छोड़ विदेश में हुआ शिफ्ट हो गए हैं, एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया- जिस दिन मैंने ‘साथ निभाना साथिया’ शो छोड़ा, उसी दिन मैं लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गया था।

मुंबईMay 15, 2024 / 10:41 pm

Swati Tiwari

‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Sathiya) में ‘जिगर जी’ का किरदार निभाने वाले विशाल सिंह को लोग खूब पसंद करते हैं। इस शो के बाद एक्टर किसी शो में नजर नहीं आए। बता दें एक्टर अब मुंबई छोड़ यूएसए में शिफ्ट हो गए हैं। विशाल (Vishal Singh) जब लॉस एंजेलिस शिफ्ट हुए थे तो उन्हें एक ब्रैंड ने हायर किया था। वो उस ब्रैंड का फेस बने। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में विशाल ने बताया- ‘जिस दिन मैंने ‘साथ निभाना साथिया’ शो छोड़ा, उसी दिन मैं लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गया था’।

अमेरिका में शो में बनाई जगह

एक्टर ने बताया, ‘मैंने खुद का एक शो शुरू किया, जिसका नाम Pepita’s America है। इसे एमी अवॉर्ड के लिए सब्मिट किया गया था। नॉमिनेशन्स में भी ये आया। ये एक अमेरिकन शो है, जिसमें मैं ही सिर्फ इंडियन हूं, पूरी स्टार कास्ट में।’ विशाल (Vishal Singh) ने बताया कि वो टीवी पर काम करके बोर होने लगे थे इसलिए उन्होंने साइकल को ब्रेक करते हुए विदेश शिफ्ट होकर काम करने का सोचा।

परिवार को मिस करते हैं एक्टर

विशाल ने बताया कि उनकी भटिंडा से लॉस एंजेलिस तक की जर्नी शानदार रही है, लेकिन वह वहां पर अपने परिवार को बहुत मिस करते हैं। एक्टर ने कहा, ‘विदेश में रहने का सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि आप अपने परिवार से दूर रहते हो।’

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘साथ निभाना साथिया’ के एक्टर ने छोड़ा इंडिया, 8 साल से यूएसए में कर रहें हैं ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.