
मोहम्मद फैज फर्स्ट रनर-अप तो वहीं प्रीतम आचार्य सेकंड रनर-अप रहे। विजेता का खिताब अपने नाम करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हफ्ते दर हफ्ते कोई ना कोई प्रतियोगी शो से बाहर होता गया। अंत में फिनाले में सिर्फ 6 प्रतियोगी ही शेष बचे। इन कंटेस्टेंट्स में आयुष केसी, सुंगधा, मोहम्मद फैज, अनुष्का पत्रा, आस्था दास और प्रीतम शुमार थे।

शो की एक और खास बात यह रही कि ग्रेंड फिनाले के इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी भी पहुंचे। दोनों अपनी मचअवेटड फिल्म ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन के सिलसिले में शो में पहुंचे थे।