हाल में इस कपल ने अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस फोटो को देखकर उनके नजदीकी दोस्त करण ठक्कर ( Karan Tacker) ने एक कमेंट किया। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के बेमिसाल छुट्टियों का मजा उठाने के लिए मुझे आप दोनों में से किससे शादी करनी होगी।’ करण के इस सवाल पर अनीता के पति ने लिखा, ‘अनीता से, वह यहां कमाने वाली हैं।’ (she is the bread earner here)
बताते चलें कि अनीता हंसनदानी ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘नागिन 3’ जैसे सीरियल्स से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने साल 2014 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी रचाई थी।