scriptरिद्धि डोगरा और राकेश बापट के रिश्ते में आई खटास, शादी के 7 साल बाद लेंगे तलाक | Ridhi Dogra And Raqesh Bapat 7-Year Old Marriage To End | Patrika News
TV न्यूज

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के रिश्ते में आई खटास, शादी के 7 साल बाद लेंगे तलाक

रिद्धि डोगरा और राकेश बापट टीवी का जाना-माना नाम है। राकेश ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 2001 में आई हिट फिल्म ‘तुम बिन’ से की थी। यह एक सफल फिल्म थी…

Feb 07, 2019 / 02:38 pm

Shaitan Prajapat

Ridhi Dogra

Ridhi Dogra

टीवी के सबसे खूबसूरत कपल में से एक Ridhi Dogra और Raqesh Bapat को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रिद्धि और राकेश की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरों के अनुसार, इस कपल के रिश्ते में खटास आ गई। ये दोनों अब एक साथ नहीं रहना चाहते। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से रिद्धि डोगरा अपने पति राकेश बापट के साथ नहीं रह रही हैं बल्कि अलग रहती हैं। आपसी मनमुटाव के कारण अब तलाक लेने का मन बना लिया है।
Ridhi Dogra
हालांकि अभी तक रिद्वि और राकेश की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों इनके तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। इन खबरों से फैंस में काफी निराशा हैं। शादी के 7 साल बाद इस कपल के रिश्ते में खटास सामने आई है।
Ridhi Dogra
बता दें कि रिद्धि डोगरा और राकेश बापट टीवी का जाना-माना नाम है। राकेश ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 2001 में आई हिट फिल्म ‘तुम बिन’ से की थी। यह एक सफल फिल्म थी। इसके बाद राकेश ‘कुबूल है’, ‘मर्यादा’ और ‘बहू हमारी रजनीकांत’ जैसे धारावाहिकों में काम किया। आपको बता दें कि रिद्वि ‘सावित्री’, ‘मर्यादा’, ‘दीया और बाती हम’ जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के रिश्ते में आई खटास, शादी के 7 साल बाद लेंगे तलाक

ट्रेंडिंग वीडियो