इस बारे में जब रिचा से पूछा गया तो उन्होंने बताया की टीवी में वापसी की उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन बॉडी शेमिंग और कास्टिंग काउच के चलते उन्होंने इससे दूरी बना ली। आपको जानकर हैरानी होगी की अब रिचा ने शादी कर ली है और वह कॉर्पोरेट जगत में अपना कॅरियर बनाने की कोशिश कर रही हैं।
एक्ट्रेस मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”खिचड़ी’ के बाद ‘बा बहू और बेबी’ और ‘मिसेज तेंडुलकर’ के अलावा मैंने ‘गुमराह’ के कुछ ऐपिसोड्स में काम किया। टीवी पर रोमांटिक सीन करने या एक्सपोज करने से मेरी फैमिली कंफर्टेबल नहीं थी। मैं कभी भी दुबली-पतली नहीं थी और आजकल टीवी की दुनिया को जैसी लड़कियां चाहिए, मैं वैसी नहीं हूं। मैं अपनी फैमिली के खिलाफ नहीं जा सकती थी।’
रिचा ने आगे बताया, ‘मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया था लेकिन शादी के बाद जब मैं ऑडिशन के लिए गई तो मुझे कई जगह ‘समझौता’ करने के लिए कहा गया। एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे खुद को खुश करने तक के लिए कहा। वह चाहता था कि मैं उससे होटल में मिलूं। ऐसी घटनाओं ने मुझे तोड़ कर रख दिया। मैंने अपनी जो इमेज चाइल्ड एक्टर के तौर पर बनाई थी, मैं उसे तोड़ना नहीं चाहती थी।’