TV न्यूज

टीवी एक्टर रेहान रॉय के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान…

रेहान सेट पर दिवाली विशेष एपिसोड की तैयारी करने के दौरान घायल हो गए।

Nov 11, 2018 / 07:20 pm

Amit Singh

rehan roy

जी टीवी के धारावाहिक ‘गुड्डन..तुमसे ना हो पाएगा’ के लिए एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान अभिनेता रेहान रॉय घायल हो गए और मामूली रूप से जल भी गए।

 

रेहान सेट पर दिवाली विशेष एपिसोड की तैयारी करने के दौरान घायल हुए। उन्होंने किरदार को बखूबी निभाने व वास्तविकता का पुट लाने के लिए इलेक्ट्रिक लैंप के बजाय मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल किया। लेकिन जलता दिया रेहान के घायल होने का कारण बन गया।

 

rehan roy

इस घटना के बारे में रेहान ने कहा, ‘बतौर अभिनेता अच्छे दृश्य के लिए जोखिम लेना पड़ता है। सही दृश्य पाने के लिए मैंने निर्देशक और टीम से वास्तविक दिया का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।’

 

rehan roy

उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादातर वास्तविक तरीके से दृश्यों को फिल्माना पसंद करता हूं और निश्चित रूप से सुरक्षा को ध्यान में रखता हूं। मैं उस खास दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गया, लेकिन उस दृश्य के अच्छे से फिल्माए जाने के लिए मुझे लगता है कि थोड़ा दर्द सहना उचित है।’

Hindi News / Entertainment / TV News / टीवी एक्टर रेहान रॉय के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.