दरअसल, शो में इतने दिन की देरी सलमान खान के सुपरहिट टीवी शो ‘बिग बॉस 12’ के चलते की जा रही है। ये शो इसी महीने सितंबर से ऑन एयर होना है। यही कारण मेकर्स ने ये फैसला किया है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ को अगले साल की शुरुआत में जारी किया जाए। बता दें ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में टीवी दुनिया के कई जाने माने सितारे हिस्सा ले रहे हैं।
करीना-तैमूर ने पहने एक रंग के कपड़े, मां-बेटे की ये जोड़ी दिखी कूल अंदाज में…
इस बार शो में भारती सिंह, जैन इमाम, हर्ष लिम्बाचिया, पुनीत पाठक, रिद्दिमा पंडित, आदित्य नारायण, बालिका वधू फेम अविका गौर जैसे सितारे हिस्सा ले रहे हैं।
अगर इंडिया फोरम की इस रिपोर्ट की मानें तो ये टीवी शो 19 जनवरी से ऑन एयर हो सकता है। खैर, अब तो सभी को इस शो से पहले सलमान खान के फेमस शो बिग बॅास को देखने की तैयारी कर लेनी चाहिए। इस शो में इस बार जोड़ियां दिखाई देंगी। साथ ही पहली बार एक टीवी रिएलिटी शो में बाईसेक्सुअल जोड़िया भी देखने को मिल सकती हैं। इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।