इसी क्रम में उन्होंने बिग बॉस 15 के विजेता को लेकर बड़ी बात कही है। रश्मि देसाई ने अपनी राय देते हुए बिग बॉस 15 के विजेता की घोषणा की हैं। रश्मि देसाई का मानना है कि बिग बॉस 15 के विजेता तेजस्वी प्रकाश रहेंगी।
यह भी पढ़े – Salman Khan की बॉ़डी के लिए जिम्मेदार हैं ये शख्स, Show में किया बड़ा खुलासा अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘तेजस्वी प्रकाश कोई समझे न समझे पर फिर भी प्यार, सम्मान और गरिमा के साथ आप अपनी बात रखती हैं लोगों की बात पर संदेश देती हैं। आप पहले से ही एक विजेता हैं माई लव। जिस तरह से आपने राजीव अदतिया का समर्थन किया और उसके साथ खड़े होने के लिए प्यार।’
यह भी पढ़े – इस Actress ने सबके सामने खुद पर ही कह दी ऐसी बात, Reporters ने ऐसे किया रिएक्ट सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री और तेजस्वी प्रकाश के फैंस उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि खेल और रणनीति के अलावा तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के साथ अपनी रिश्ते को लेकर भी बिग बॉॉस 15 के घर में सुर्खियां बटो रही हैं।