TV न्यूज

रैपर रफ्तार ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को बताया ‘शोशेबाजी’, कहा- ‘इसकी कोई वैल्यू नहीं है’

Rapper Raftar On The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर से ही फैंस का पसंदीदा शो बना रहा है। शो के होस्ट कपिल शर्मा भी अपने चुटकुलों और मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं, लेकिन अब ये शो रैपर रफ्तार को खटक गया है। उन्होंने शो को लेकर टिप्पणी की है।

Apr 22, 2023 / 10:24 am

Shweta Bajpai

the kapil sharma show

Rapper Raftar On The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अक्सर ही बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के दिग्गज सेलेब्स बतौर अतिथि शामिल होते रहते हैं। वहीं शो के होस्ट कपिल शर्मा भी अपने चुटकुलों और मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं, लेकिन अब शो को लेकर रैपर रफ्तार ने टिप्पणी की है। हाल ही में रैपर रफ्तार ने यूट्यूबर डंक रिशु के साथ बातचीत में टीवी के फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के बारे कुछ ऐसी बात कही हैं जिसे सुनने के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस गुस्सा हो रहे हैं। रैपर रफ्तार ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को ‘शोशेबाजी’ बताया है।
रैपर रफ्तार ने एक यूट्यूबर डंक रिशु के साथ बातचीत में कॉमेडियन के शो में ही बात की। रैपर रफ्तार ने यूट्यूबर से खास बातचीत में कहा कि उनके लिए The Kapil Sharma Show का कोई वास्तविक मूल्य नहीं।

जब यू-ट्यूबर लाइव स्ट्रीम में रैपर से उनके कपिल शर्मा शो को लेकर एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘बेसिकली क्या होता है, देख हमने काम कर लिया, वहां जाकर अब ये दिखाना होता है कि हम बड़े हैं। ये शोशेसबाजी है।

यह भी पढ़ें

सलमान खान के घर ईद पर पहुंचे आमिर खान

https://twitter.com/raftaarmusic?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने आगे कहा कि जनता के सामने इज्जत बन जाती है, हम बड़े लगेते हैं। घर पर मां बाप भी बोलते हैं कि कपिल के शो पर आया था। गली कूचे में भी हवा बन जाती है, लेकिन असल जिंदगी में उसके कुछ मायने नहीं है। कोई वैल्यू नहीं है।’

रैपर रफ्तार आगे कहा- ‘मतलब मान लोग वहां चले गए तो लाइफ में कुछ अचीव कर लिया। बाकी बैंक में कुछ हो न हो, बस कपिल के हो जाओ एक बार।’
https://twitter.com/YouTube?ref_src=twsrc%5Etfw
हाल ही में खबर आई थी कि शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ का आखिरी एपिसोड जून में ऑन एयर किया जाएगा, जिसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद कर दिया जाएगा। कुछ समय के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए कपिल शर्मा फिर से टीवी पर वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें

एक बेटी की मां हैं रश्मि देसाई ?

Hindi News / Entertainment / TV News / रैपर रफ्तार ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को बताया ‘शोशेबाजी’, कहा- ‘इसकी कोई वैल्यू नहीं है’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.