
ramayan war scene
कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी प्रकार की शूटिंग्स बंद हैं। सभी टीवी चैनल्स का शूटिंग बैकअप खत्म हो चुका हैं। ऐसे में अधिकतर टीवी चैनल्स पर पुराने एपिसोड या पूराने शो दोबारा से टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। इस बीच टीवी चैनल्स पर पौराणिक शो 'रामायण'(Ramayan), 'महाभारत' और 'कृष्णा' जैसी टीवी सीरियल्स को दोबारा टेलीकास्ट किया गया। रामानंद सागर की 'रामायण' का दूरर्दशन पर प्रसारण किया गया। इस बीच सीरियल के सभी स्टार एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। यही कारण है कि 'रामायण' (Ramayan) ने जबरदस्त टीआरपी हासिल की। यही नहीं दूरदर्शन के मुताबिक इस शो ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो का रिकॉर्ड बना दिया।
युद्ध सीन का वीडियो वायरल
हाल सोशल मीडिया पर 'रामायण' के युद्ध सीन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही एक मीम को टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने भी शेयर किया है, जिसमें लक्ष्मण, रावण के बेटे साथ युद्ध कर रहे हैं। वहीं राम की सेना और रावण की सेना के बीच युद्ध चल रहा है। उन्हीं में से एक सिपाही जिस ढंग से तलवार चला रहा है, लोगों को वो गरबा करने जैसे दिखाई दे रहा है, यही कारण है कि इस वॉर सीन के बैकग्राउंड में Chogada Tara गाना लगाकर लोगों ने इसका मीम बना दिया है।
View this post on InstagramA post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on
करणवीर बोहरा ने शेयर किया वीडियो
करणवीर बोहरा ने दो मीम शेयर किया है उसमें रामायण का ये वॉर सीन एडिट करके बैकग्राउंड में Chogada Tara गाना सेट कर दिया गया है और उस सिपाही को जूम करके लिखा गया कि 'जब आपको अपने काम के लिए सही पैसे नहीं मिल रहे हों।' इस मीम वीडियो के शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा- 'मुझे ये पोस्ट करना ही था।, और हम मानते थे कि उन्होंने क्या वॉर सीन क्रिएट किया है, बिल्कुल गेम ऑफ थ्रोन की तरह।'
कलाकारों ने शेयर किए किस्से
लॉकडाउन के बीच 33 साल दूरदर्शन पर 'रामायण' सीरियल का प्रसारण दोबारा किया गया। इस दौरान स्टार्स ने 'रामायण' की शूटिग्स से जुड़े कई पुराने किस्से शेयर किए, जिससे जनता वाकीफ नहीं थी।
Published on:
15 May 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
