बता दें कि अरुण गोविल शो की बाकी मुख्य स्टार कास्ट के साथ पिछले दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे। शो पर बातचीत के दौरान अरुण गोविल ने बताया कि इस शो के लिए उनकी कास्टिंग किस तरह हुई थी। ये किस्सा सुनकर कई लोगों को यकीन नहीं हुआ क्योंकि अरुण ने कहा कि उनका राम बनना शायद राम की ही मर्जी थी।
रामानंद सागर साहब ‘रामायण’ बनाने जा रहे हैं तो मुझे लगा कि मुझे राम का रोल करना चाहिए। मैं उनके पास गया और मैंने कहा कि मुझे रामजी का रोल करना है, तो पहले उन्होंने मुझे ऊपर से नीचे तक देखा। इसके बाद वक्त आने पर बताने के लिए कहा। बाद में मेरा ऑडिशन हुआ और मैं उसी समय रिजेक्ट हो गया। लेकिन कुछ दिनों बाद एक दिन उनका फोन आया और उन्होंने मुझे घर बुलाकर कहा कि हमारी जो सिलेक्शन कमेटी है, उसका कहना है कि हमें तुम्हारे बराबर राम नहीं मिल रहा और इस तरह मुझे वो रोल मिल गया।