बता दें कि रावण, माता-सीता का हरण कर ले गए थे। लेकिन जब उन्होंने रावण की बात नहीं मानी तो उन्हें लंका की अशोक वाटिका में एक पेड़ के नीचे ही वक्त गुजारना पड़ा था। उस वक्त अगर माता सीता के जीने का आसरा कोई बना रहा तो वो राक्षसी त्रिजटा थी। राक्षस कुल में पैदा होने के बाद भी उसमें ममता कूट-कूट के भरी थी। उसने सीता को अपनी बेटी का दर्जा दिया था।
कई मर्तबा सीता को त्रिजटा के साथ लंबा संवाद और दुखों को बांटते देखा गया था। वो त्रिजटा और कोई नहीं बल्कि अभिनेत्री ताहिरा कश्यप की मां और आयुष्मान खुराना की सास हैं। उनका नाम अनीता कश्यप है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा की शादी की शादी को 12 साल हो चुके हैं, लेकिन इस बात का जिक्र शायद ही कभी हुआ हो।