राखी विजान ने कहा मुझे नहीं पता कहां से ऐसी अटकलें आ रही हैं। मुझे भी इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से ही पता चला कि मैं दयाबेन बन रही हूं. मुझे लगा था कि ये खबरें अपने आप खत्म हो जाएंगी लेकिन मेरे दयाबेन बनने की अटकलें तो बढ़ती ही जा रही हैं। हालांकि साफ तर पर उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो दयाबेन के रूप में एंट्री नहीं लेंगी।
जब उनसे पूछा गया कि दयाबेन का रोल अगर आपको मिले तो वे क्या करेंगी इसका जवाब भी एक्ट्रेस ने दिया। राखी विजान ने कहा कि दयाबेन का आइकॉनिक रोल कौन नहीं करना चाहेगा। कॉमेडी मैं नेचुरली कर लेती हूं, लेकिन हां, ये चैलेंजिंग तो होगी ही पर ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। मुझे खुद को गुजराती एक्सेंट के लिए तैयार करना होगा। हम लोग एक्टर्स हैं जो कैरेक्टर में घुसते हैं। हाल ही में मैंने भोजपुरी किरदार किया था।

आपको बता दें कि राखी विजन को हम पांच में भी खूब पसंद किया गया था। शो में भी इनका किरदार अक चुलबुली लड़की का था और अब दया बेन का किरदार भी इससे मिलता जुलता है। इससे पहले ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन 4’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।