TV न्यूज

Bigg Boss 16: राखी सावंत की होगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री! बताया कौन सा कंटेस्टेंट होगा टारगेट

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के शुरू होते ही बम फूटने लगे हैं। खासकर साजिद खान की एंट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साजिद खान (Sajid Khan) पर गंभीर आरोप लगा थे जिसपर राखी सावंत ने उन्हें खूब सुनाया था। अब खबर आ रही है कि राखी सावंत शो में एंट्री कर सकती हैं।

Nov 08, 2022 / 01:30 pm

Shweta Bajpai

rakhi sawant is making wild card entry in bigg boss 16

टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की शुरुआत हो चुकी है। शो के शुरू होते ही बवाल मचा हुआ है। शो में फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है। शो से साजिद को बाहर करने की लगातार अपील और मांग की जा रही है। इसको लेकर शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और राखी सावंत (Rakhi sawant) को लेकर जुबानी जंग चालू है।
अब खबर आ रही है कि ड्रामा क्वीन (Rakhi sawant) शो में एंट्री कर सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत एकबार फिर से बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। वो

पहले कई बार कहती आई हैं बिग बॉस में उन्हें हमेशा एंटरटेनमेंट के लिए याद किया जाता है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वो वाइल्ड कार्ड (Wild Card Entry) के तौर पर शो में एंट्री कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें

जिंदगी में कौन सी चीज बदलना चाहते हैं अमिताभ बच्चन?

https://twitter.com/hashtag/rakhisawant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राखी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पैपराजी राखी सावंत से उनकी बिग बॉस में फिर से एंट्री को लेकर सवाल कर रहे हैं।

हालांकि राखी सावंत का कहना है कि उनको जैसे ही बुलाया जाएगा वो शो में पहुंच जाएंगी और खूब सारा धमाल मचाएंगी। इतना ही नहीं राखी सावंत बताती हैं कि वो बिग बॉस में जाकर एक अहम काम भी करना चाहती हैं।
https://twitter.com/hashtag/RakhiSawant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पैपराजी राखी से पूछते हैं कि क्या आप बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं? इसपर राखी शरमाती हैं और शॉल से मुंह को ढ़क लेती हैं। उसके बाद वो कहती हैं कि बिग बॉस वालों को बोलों कि वो मुझे बुला ले।

उन्होंने कहा कि अगर वो बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनती हैं तो साजिद खान से कई सवाल पूछने वाली हैं। राखी शो में जाकर साजिद खान से जनता के सवाल करेंगी। राखी का मानना है कि वो ऐसा इसलिए करेंगी ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। साथ ही सच क्या है ये बात सबके सामने आए।
https://twitter.com/hashtag/SherlynChopra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SherlynChopra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले राखी सावंत बिग बॉस के तीन सीज़न में दिखाई दे चुकी हैं और अब उन्होंने 16वें सीजन में बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ जाने की इच्छा जताई है।

राखी ने एक मीडिया हाउस से बात करने के दौरान कहा था कि ‘अगर हम बिग बॉस के घर में रहे, तो फिर बिग बॉस ही हमारी शादी करेंगे, निकाह करेंगे, मैं कहती हूं कि बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो। अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस में मेरी शादी करो ना। मैं इसके तैयार हूं।’

यह भी पढ़ें

OMG! बोनी कपूर ने अक्षय कुमार को मारा ताना

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 16: राखी सावंत की होगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री! बताया कौन सा कंटेस्टेंट होगा टारगेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.