अब खबर आ रही है कि ड्रामा क्वीन (Rakhi sawant) शो में एंट्री कर सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत एकबार फिर से बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। वो
पहले कई बार कहती आई हैं बिग बॉस में उन्हें हमेशा एंटरटेनमेंट के लिए याद किया जाता है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वो वाइल्ड कार्ड (Wild Card Entry) के तौर पर शो में एंट्री कर सकती हैं।
पहले कई बार कहती आई हैं बिग बॉस में उन्हें हमेशा एंटरटेनमेंट के लिए याद किया जाता है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वो वाइल्ड कार्ड (Wild Card Entry) के तौर पर शो में एंट्री कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें
जिंदगी में कौन सी चीज बदलना चाहते हैं अमिताभ बच्चन?
राखी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पैपराजी राखी सावंत से उनकी बिग बॉस में फिर से एंट्री को लेकर सवाल कर रहे हैं।हालांकि राखी सावंत का कहना है कि उनको जैसे ही बुलाया जाएगा वो शो में पहुंच जाएंगी और खूब सारा धमाल मचाएंगी। इतना ही नहीं राखी सावंत बताती हैं कि वो बिग बॉस में जाकर एक अहम काम भी करना चाहती हैं।
पैपराजी राखी से पूछते हैं कि क्या आप बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं? इसपर राखी शरमाती हैं और शॉल से मुंह को ढ़क लेती हैं। उसके बाद वो कहती हैं कि बिग बॉस वालों को बोलों कि वो मुझे बुला ले।
उन्होंने कहा कि अगर वो बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनती हैं तो साजिद खान से कई सवाल पूछने वाली हैं। राखी शो में जाकर साजिद खान से जनता के सवाल करेंगी। राखी का मानना है कि वो ऐसा इसलिए करेंगी ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। साथ ही सच क्या है ये बात सबके सामने आए।
उन्होंने कहा कि अगर वो बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनती हैं तो साजिद खान से कई सवाल पूछने वाली हैं। राखी शो में जाकर साजिद खान से जनता के सवाल करेंगी। राखी का मानना है कि वो ऐसा इसलिए करेंगी ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। साथ ही सच क्या है ये बात सबके सामने आए।
इससे पहले राखी सावंत बिग बॉस के तीन सीज़न में दिखाई दे चुकी हैं और अब उन्होंने 16वें सीजन में बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ जाने की इच्छा जताई है।
राखी ने एक मीडिया हाउस से बात करने के दौरान कहा था कि ‘अगर हम बिग बॉस के घर में रहे, तो फिर बिग बॉस ही हमारी शादी करेंगे, निकाह करेंगे, मैं कहती हूं कि बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो। अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस में मेरी शादी करो ना। मैं इसके तैयार हूं।’
राखी ने एक मीडिया हाउस से बात करने के दौरान कहा था कि ‘अगर हम बिग बॉस के घर में रहे, तो फिर बिग बॉस ही हमारी शादी करेंगे, निकाह करेंगे, मैं कहती हूं कि बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो। अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस में मेरी शादी करो ना। मैं इसके तैयार हूं।’
यह भी पढ़ें