TV न्यूज

कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव ने पोस्ट किया था ये वीडियो, ‘मौत’ और ‘यमराज’ को लेकर कही थी ये बात

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) 10 अगस्त को दिल दौरान पड़ने के बाद से दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनकी सलामती के लिए जगह-जगह जाप और पाठ हो रहे हैं। राजू श्रीवास्तव की देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के एक हिस्से में ऑक्सीजन नहीं पहुंचा पा रही है, जिससे समस्या खड़ी हो रही है।

Aug 19, 2022 / 01:21 pm

Shweta Bajpai

raju srivastava funny video on yamraj and death watch video

कॉमेडियन की सलामती के लिए विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है। वहीं इस बीज कॉमेडियन का एक 27 दिन पुराना वीडियो वायर हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘मौत’ और ‘यमराज’ का जिक्र किया था। कॉमेडियन का गजोधर भैय्या वाला किरदार खूब फेमस है। इस वीडियो को भी इन्होंने इस किरदार में बनाया था। सबसे पहले वो वीडियो में सभी को नमस्कार बोलते हैं और फिर कहते हैं जिंदगी में ऐसा काम करो, कि अगर यमराज भी आएं, आपको लेने तो कहें, भाईसाहब भैसे पर आप बैठिए। नहीं नहीं, आप पैदल चल रहे हैं, अच्छा नहीं लग रहा है। आप भले आदमी हैं, नेक आदमी हैं, आप भैसे पर बैठिए, मैं पैदल चल लूंगा। ऐसे बनकर दिखाओ।’
ऐसे में अब उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट कर रहे थे। वर्कआउट करते करते उनके सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए। आनन-फानन में उनके ट्रेनर ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया।

13 अगस्त को राजू श्रीवास्तव का MRI कराया गया था, जिसमें सिर की एक नसी दबी मिली थी। वहीं 17 अगस्त को राजू श्रीवास्तव के मैनेजर ने भी कहा था कि कॉमेडियन के शरीर में हरकत हो रही है और उनकी हालत में सुधार है। अब बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1560533978708606977?ref_src=twsrc%5Etfw
राजू श्रीवास्तव ने फिल्म तेजाब से अपने करियर की शुरुआत की और फिर उसके बाद मैंने प्यार किया, बाजीगर, मिस्टर आजाद, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, वाह तेरा क्या कहना और मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो, शक्तिमान जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव ने पोस्ट किया था ये वीडियो, ‘मौत’ और ‘यमराज’ को लेकर कही थी ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.