राहुल की मां गीता वैद्य ने ये साफ कर दिया है कि बिग बॉस 14 खत्म होते ही वो अपने बेटे और दिशा की शादी कराने की प्लानिंग करने लगेंगी। इसकी तैयारियां उन्होंने अभी से शुरू कर दी हैं। बता दें कि राहुल और दिशा की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान हुई थी। जिसका नाम याद तेरी था। उसके बाद दोनों की दोस्ती शुरू हुई और बाद में प्यार हो गया। पिछले दिनों राहुल अपने प्रपोजल का जवाब सलमान से मांगते हुए नजर आए थे।
सलमान ने कहा था कि दिशा का जवाब आ गया है हालांकि वो अभी तक सामने नहीं आया कि उन्होंने क्या कहा है। वहीं दिशा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था- हे भगवान….। इसके साथ कुछ इमोजी बनाए। फिर एक और ट्वीट किया और लिखा- मैंने अपना जवाब भेज दिया है। दिशा राहुल को लगातार सपोर्ट भी करती रही हैं। उन्होंने बिग बॉस में राहुल की जीत के लिए कई ट्वीट किए हैं।