प्रतिभा बताती हैं कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि यहां बहुत स्ट्रगल है, इसलिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी। यहां कर अभिनय में ग्रेजुएशन करने का फैसला लिया। फिर उनके गुरु ने उन्हें राय दी कि उन्हें एक्टिंग के साथ फिल्म मेकिंग में भी पारंगत होना चाहिए तो प्रतिभा साथ साथ वाग कोर्स भी पूरा कर रही हैं। वह कहती हैं कि शुरुआती दौर में पेरेंट्स तैयार नहीं थे। लेकिन प्रतिभा ने अपने पैशन के सामने हार नहीं मानी और फिर उन्हें हमेशा लगता रहा कि कंगना कर सकती हैं तो वह क्यों नहीं, कंगना भी तो स्मॉल टाउन गर्ल ही हैं। वह कहती हैं, बिना गॉडफादर के कंगना ने मुकाम बनाया तो मैं क्यों नहीं।
इसी सोच के साथ उन्होंने निर्णय लिया और फिर पेरेंट्स का विश्वास जीता। आगे चलकर प्रतिभा फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहती हैं। प्रतिभा आए दिन होने वाले एक्टर्स सुसाइड पर कहती हैं कि यह सच है कि काफी स्ट्रगल है इस फील्ड में और काफी अधिक डिप्रेशन भी होता है। लेकिन वह जब निराश होती हैं तो अपने होम टाउन के दोस्तों से और परिवार वालों से बात करती हैं। वह कहती हैं कि आपने कहां से शुरू किया यह नहीं भूलना चाहिए। जमीन से जुड़ने के कारण प्रेशर कम रहता है।
अपने शो के बारे में प्रतिभा का कहना है कि चाहत जो कि उनका किरदार है वह भी छोटे शहर वाली है तो वह इससे रिलेट कर रही हैं। कुर्बान हुए एक अलग तरह की लव स्टोरी होगी। यह पूछे जाने पर कि को स्टार करण ने कितना सपोर्ट किया। वह कहती हैं कि उन्हें लगा ही नहीं कि वह फ्रेशर हैं। सभी ने उनकी बहुत मदद की। प्रतिभा को पूरी उम्मीद है कि दर्शक उनके पहले शो को खूब प्यार देंगे।