प्रिया का नया वीडियो आया सामने
हाल ही में प्रिया प्रकाश का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पुराने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया वालों ने प्रिया से फिल्म ‘ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)’ के उस सीन को करने को कहा, जिससे प्रिया दुनियाभर में पॉपुलर हो गई हैं। फिर क्या था प्रिया ने तुरंत अपने आंखों के साथ खेलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते प्रिया का यह वीडियो भी वायरल हो गया।
‘श्रीदेवी बंगलो’ से करेंगी डेब्यू
बता दें कि प्रिया जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ से करने जा रही हैं। फिल्म के टीजर को रिलीज किया जा चुका है। इसका निर्देशन साउथ के जाने माने डायरेक्टर प्रशांत माम्बुली ने किया है। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा लंदन में शूट किया गया है। फिल्म में प्रिया के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी लीड रोल में नजर आएंगे।
फिल्म कब रिलीज हो रही है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। साल 2018 की शुरुआत में एक वीडियो वायरल होने से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वारियर साल 2019 में भी खबरों में बनी हुई हैं। गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश वॉरियर अपनी पहली ही मलयालम फिल्म ‘उरु उदार लव’ के एक गाने से सुपरहिट हो गई थीं।