पूनम पांडे हाल ही में नजर आई हैं। इस दिन पूनम पांडे ने फिटेड ब्लैक टॉप और ब्लू जींस पहन रखी थी। पूनम का ये टॉप इतना ज्यादा छोटा था उन्हे कई बार Oops Moment की शिकार होना पड़ा। इस दिन पूनम पांडे के साथ सायशा शिंदे (Saisha Shinde) भी नजर आई थी। उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें वो कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही थीं।
बता दे कि रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) खत्म हो चुका हैं। इस शो के खत्म होने के बाद से ही इस शो के कंटेस्टेंट बाहर आने के बाद एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं इस शो से बाहर आकर सायशा के बाद पूनम हाल ही में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) से भी मिलीं। दोनो ने एक तरीके के कपड़े भी पहन रखे थे।
आपको बता दे कि पूनम पांडे ने खुद बताया हैं कि उनका ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में आना सफल हो गया है। पूनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लॉकअप की ट्रॉफी उनके लिए उतनी जरूरी नहीं थी। वह चाहती थी की लोग उन्हें जाने लोग उनसे कनेक्ट कर सकें। . पूनम का कहना था कि इस शो के बाद जिस तरह का प्यार और इज्जत मुझे मिल रही है। उनक् फैंस उनसे पहले से काफी ज्यादा प्यार कर रहे हैं।