सोनाली फोगाट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। स्क्रीनशॉर्ट्स में देखा गया कोई शख्स सोनाली के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। सोनाली ने जो पहली तस्वीर पोस्ट की है। उसमें लिखा हुआ है ‘गुड मार्निंग..एक काम है।’ जिस पर यूजर रिप्लाई करते हुए बोलते हैं कि ‘हां बोलिए।’ जिसके बाद सोनाली के अकाउंट से रिप्लाई जाता है कि ‘कुछ पैसे चाहिए। दो दिन में रिटर्न करती हूं।’ यूजर पूछता है कि कितने? तो रिप्लाई में 40000 की मांग की जाती है। जिसके बाद सोनाली की फेक आईडी से अकाउंट नंबर शेयर किया जाता है।
Kangana Ranaut ब्लाइंड आइटम पर लगाना चाहती हैं प्रतिबंध, ट्वीट कर प्रकाश जावड़ेकर से मांगी सहायता
इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए सोनाली फोगाट ने कैप्शन में लिखा है कि आप सभी से निवेदन है कि कृपया करके फेसबुक अकाउंट को अनफॉलो कर दें क्योंकि यह फेक अकाउंट है। इस अकाउंट के माध्यम से ये शख्स सभी से पैसा मांग रहा है। कृपया करके इस अकाउंट से दूर रहें। साथ ही सोनाली ने बताया कि इस अकाउंट की रिपोर्ट कर दी गई है।
Rakhi Sawant की हरकतें देख रूबिना के निकले आसूं, अभिनव शुक्ला को भी लगने लगा है डर
आपको बता दें बिग बॉस 14 में वह कंटेस्टेंट अली गोनी को लेकर चर्चाओं में आई थीं। सोनाली के बैकग्राउंड के बारें में बात करें तो वह हरियाण विधानसभा चुनाव में हिसाल जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। लेकिन सीट पर अपनी विजय हासिल करने में असफल रहीं। वहीं सोनाली ने कई शोज़ में एंकरिंग भी की है।